पुलिस विभाग और RWA की बैठक
Noida :सेक्टर-34 सामुदायिक केंद्र में सेक्टर की सुरक्षा के सम्बंध में फेडरेशन RWA सेक्टर-34 और पुलिस उपायुक्त Noidaयमुना प्रसाद और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शैव्या गोयल के बीच बैठक आयोजित हुई।
बैठक में अध्यक्ष के के जैन द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार से निवासियों को हो रही परेशानियों के दृष्टिगत बाजार को सेक्टर की सर्विस रोड पर संचालित करने,व्यवस्थित करने, दुकानों की संख्या को सीमित करने एवं रोड से 3 फीट हटाकर लगाने का अनुरोध किया।RWA महासचिव धर्मेन्द्र शर्मा द्वारा सेक्टर 34 स्थित मुख्य पार्कों में शाम के समय असामाजिक तत्वों के आने की शिकायत के मद्देनजर पुलिस गश्त बढाये जाने हेतू एवं नर विहार-2 के अवैध ऑटो स्टैंड को हटाने,पान के खोखे को शिफ्ट करने,सेक्टर के आंतरिक मार्गों पर अवैध रूप से लगाये जा रहे कॉमर्शियल वाहनों को हटाने मंगलवार को हनुमान मंदिर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने का अनुरोध किया गया।
बैठक में पुलिस उपायुक्त नोएडा यमुना प्रसाद,अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शैव्या गोयल सहायक पुलिस आयुक्त स्वतंत्र कुमार सिंह द्वारा समस्त समस्याओ को गंभीरता पूर्वक संज्ञान लिया और आवश्यक कार्यवाही हेतू पूर्ण आश्वस्त किया गया।
बैठक के पश्चात पुलिस प्रशासन द्वारा पूरे सेक्टर का दौरा भी किया गया।
बैठक के दौरान पुलिस उपायुक्त Noida यमुना प्रसाद,अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शैव्या गोयल सहायक पुलिस आयुक्त स्वतंत्र कुमार सिंह थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार तोमर, फेडरेशन आर डब्ल्यू ए सेक्टर-34 अध्यक्ष के के जैन, महासचिव धर्मेन्द्र शर्मा,उपाध्यक्ष कुलदीप मुंशी, कोषाध्यक्ष एम सी भारद्वाज, देवेंद्र कुमार, कर्नल डॉ डी महापात्रा,सुरेन्द्र महाजन, दीपाली पसारी,बंटी चौधरी,सुशांत भल, वेद प्रकाश मिश्र,सुधीर सिंह,जगदीश जोशी,अमित रस्तोगी, संजीव महतो,पवन शर्मा,अनुभा उपाध्याय,जगत सिंह, शेखर शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh

