वोट चोर गद्दी छोड़
Noida।दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली महारैली वोट चोर गद्दी छोड़ के लिए Noida से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्टेट कोडिनेटर यूपी कांग्रेस कमेटी बड़ौत बागपत के प्रभारी सतेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में Noida सैक्टर 2 से सैकड़ों की संख्या में दिल्ली के लिए प्रस्थान किया।सतेन्द्र शर्मा ने बताया है
कि दिल्ली मेंऐतिहासिक रैली होगी।भाजपा की उल्टी गिनती आज से शुरु होहो गयी है।जनता ने मन बना लिया अब राहुल गाँधी के नेतृत्व की सरकार को ही जिताएंगे।आगे कहा कि लगातार वोट चोरी हो रही है आमजनमानस के अधिकारों छीना जा रहा है देश की जनता समझ गई है ज्यादा दिन भाजपा का समय नही चलने वाला है।इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता बड़ौत बागपत शहर कांग्रेस कोडिनेटर सतेन्द्र शर्मा,नेता महानगर कांग्रेस के उपाध्यक्ष विक्रम चौधरी, अभिषेक
कुमार,फईम खान,शिवम राठोर,सुशील यादव,अविनाश सिंह,गोपाल शर्मा,अन्नू यादव,सौरभ शर्मा,मोहित कुमार,राजू ठाकुर,विजय कुमार,राजेश बाल्मीकि,अंकित राजपूत,रोहित शर्मा,डॉ सुभाष शर्मा,मयंक कुमार,वरदान कुमार, संजय सिंह,सचिन लाला, मोरचन्द कुमार,सहित सैकड़ो युवा अन्य लोग मौजूद रहे।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh

