भारतीय सोशलिस्ट मंच
Noida।भारतीय सोशलिस्ट मंच ने Noidaसिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से मंच के प्रदेश कार्यालय तक संविधान सम्मान यात्रा निकाली। भारतीय सोशलिस्ट मंच के कार्यकर्ता मोरना गांव के बारातघर पर एकत्रित हुए।
यहां से सिटी सेंटर पहुंचकर यात्रा शुरू की।यात्रा में तिरंगा लहराते हुए देशभक्ति नारे लगाते हुए कार्यकर्ता सेक्टर 35, 22, 12, 11 से होते हुए मंच के प्रदेश कार्यालय पर यात्रा का समापन हुआ। इस अवसर पर प्रदेश संविधान की ताकत और खूबी के बारे में बताया गया। भारतीय सोशलिस्ट मंच की गतिविधियों, मिशन और एजेंडे पर बताया।
इस अवसर पर मंच के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र अवाना, राष्ट्रीय प्रवक्ता चरण सिंह राजपूत, वरिष्ठ पत्रकार गीतांजलि शर्मा, राष्ट्रीय सचिव नरेंद्र शर्मा, जिलाध्यक्ष देवेंद्र गुर्जर, प्रदेश सचिव मोहम्मद यामीन, युवा नेता गौरव मुखिया,सफील सैफी,रोशन, उस्मान,भड़ाना प्रेम हैप्पी,रिंकूआदि मौजूद रहे।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh

