वाईएसएस फाउंडेशन
Noida।नदियों एवं जल निकायों के संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं निरंतर योगदान के लिए वाईएसएस फाउंडेशन को राष्ट्रीय स्तर पर ‘नेचर केयर सस्टेनेबिलिटी अवॉर्ड – 2025’ से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित सम्मान संविधान क्लब, नई दिल्ली में आयोजित नेचर केयर इनिशिएटिव के राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान वाईएसएस फाउंडेशन के निदेशक श्री सचिन गुप्ता को प्रदान किया गया।
यह सम्मान वाई एस एस फाउंडेशन द्वारा जनभागीदारी आधारित मॉडल के माध्यम से नदियों की सफाई, जल संरक्षण, पर्यावरणीय जागरूकता तथा सतत विकास के लिए किए जा रहे प्रभावशाली एवं परिणामोन्मुखी कार्यों की राष्ट्रीय स्तर पर सशक्त पहचान है। संस्था ने नागरिकों को जोड़ते हुए नदी पुनर्जीवन और जल संसाधन संरक्षण को एक जन-आंदोलन का स्वरूप देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।अवार्ड समारोह के दौरान सचिन गुप्ता ने कहा कि नदियों और जल स्रोतों की रक्षा केवल योजनाओं से नहीं, बल्कि समाज की सक्रिय सहभागिता से संभव है। वाईएसएस फाउंडेशन का संकल्प है कि हर नागरिक जल संरक्षण को अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी के रूप में अपनाए।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, राज्यसभा सांसद श्री सुजीत कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि नदियों और जल स्रोतों का पुनर्जीवन केवल सरकारी प्रयासों से संभव नहीं है; इसके लिए समाज की सक्रिय भागीदारी और सामुदायिक स्वामित्व अनिवार्य है।

उन्होंने पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार जीवनशैली को घर-घर अपनाने पर बल देते हुए कहा कि इसी से स्थायी और ठोस परिवर्तन संभव होगा।उन्होंने वाईएसएस फाउंडेशन द्वारा जनभागीदारी के माध्यम से नदियों की स्वच्छता, जल संरक्षण एवं पर्यावरणीय जागरूकता के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की विशेष सराहना करते हुए कहा कि ऐसे संगठन देश में पर्यावरण संरक्षण को जन-आंदोलन बनाने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
यह उपलब्धि वाईएसएस फाउंडेशन की पूरी टीम, समर्पित स्वयंसेवकों एवं सहयोगियों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है, जो पर्यावरण संरक्षण के लिए निरंतर प्रतिबद्ध भाव से कार्य कर रहे हैं।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh
