करोड़ों की ठगी का भंडाफोड़
Noida (गिरीश नारायण)। साइबर ठगी के बढ़ते मामलों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना फेस-1 व थाना साइबर क्राइम नोएडा पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर सेक्टर-2 स्थित एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है।
यह कॉल सेंटर ऑनलाइन गेमिंग और बैटिंग एप पर बड़ा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर लोगों से करोड़ों रुपये ठगने का काम कर रहा था। पुलिस ने मौके से दो अभियुक्त सचिन गोस्वामी और कुणाल गोस्वामी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 07 लैपटॉप, 08 मोबाइल फोन और अन्य डिजिटल उपकरण बरामद हुए हैं। डीसीपी Noida यमुना प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी बी-ब्लॉक, बिल्डिंग नंबर-9, सेक्टर-2 के टॉप फ्लोर पर लंबे समय से यह गिरोह चला रहे थे। लोकल इंटेलिजेंस, तकनीकी निगरानी और बीट पुलिसिंग की मदद से पुलिस ने इनके संचालन का पता लगाया।
ऐसे देते थे ठगी को अंजाम
देश में ऑनलाइन गेमिंग और बैटिंग एप प्रतिबंधित होने के बावजूद यह गिरोह इंटरनेट पर आकर्षक विज्ञापन चलाकर लोगों को लुभाता था। विज्ञापन पर क्लिक करने वाले पीड़ितों का डेटा इकट्ठा कर इनके नम्बर प्राप्त किए जाते थे। इसके बाद कॉल सेंटर से उन्हें फोन कर भारी मुनाफा कमाने का लालच दिया जाता था। आरोपी पीड़ितों को गेमिंग/बैटिंग एप का लिंक भेजते थे और फर्जी आईडी व पासवर्ड बनवाने के नाम पर धनराशि मांगते थे। विश्वास जमाने के लिए पहले छोटी रकम ‘जीता’ कर पीड़ित को भुगतान भी कर देते थे, जिससे वह बड़े निवेश के लिए तैयार हो जाता था।
जैसे ही बड़ी रकम उनके खातों में आती, उसे विभिन्न मनी म्यूल खातों में ट्रांसफर कर तुरंत निकाल लिया जाता था।पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि कॉल सेंटर संचालन, ऐप मैनेजमेंट या गेमिंग प्लेटफार्म के लिए किसी भी प्रकार का रजिस्ट्रेशन या वैध अनुमति इनके पास नहीं थी। आरोपी फर्जी दस्तावेजों पर सिम कार्ड संचालित कर रहे थे ताकि उनकी पहचान छुपी रहे।
पुलिस ने इनके कब्जे से ठगी में प्रयुक्त 07 लैपटॉप,08 मोबाइल फोन और कई डिजिटल टूल्स, कॉलिंग सॉफ्टवेयर और डेटा लिस्ट बरामद की है।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh

