ऑटो यूनियन
Noida।ऑटो चालकों की मांगों को लेकर निरंतर संघर्ष करने वाले ऑटो यूनियन को हर बार नये आश्वासन देकर
परिवहन विभाग गुमराह कर रहा है। जिससे ऑटो यूनियन के पदाधिकारियों में आक्रोश है।
इसको लेकर आज गांव छालेरा के बारात घर सेक्टर 44 Noida गौतम बुध नगर मे ऑटो यूनियन के पदाधिकारी और भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के पदाधिकारी की बैठक हुयी। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णयलिया गया कि 5 जनवरी 2026 को एआरटीओ कार्यालय Noida पर एक बड़ा आंदोलन होगा।गौतमबुद्ध नगर ऑटो यूनियन के अध्यक्ष व परिवहन मंत्री भारतीय किसान यूनियन (लोकसक्ति)चौधरी ओमप्रकाश गुर्जर नेकहा की हमने 6 नवंबर को आंदोलन किया था हम 1 साल से लगातार मांग कर रहे हैं और कह रहे हैं कि हमारी समस्याओं का समाधान किया जाए लेकिन बार-बार हमें गुमराह किया जा रहा है।
परिवहन विभाग ने आश्वासन दिया था कि एक महीने के अंदर हम मजबूत कार्रवाई करेंगे लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है इसलिए परिवहन विभाग और यातायात पुलिस के रवैया से ऑटो चालकों में काफी रोष है।प्राइवेट बाइक और ई रिक्शा की वजह से गौतम बुद्ध नगर को पॉल्यूशन का गैस चैंबर बनाकर छोड़ दिया है और इससे ऑटो चला को की रोजी-रोटी पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ा है जिससे ऑटो चालक भूखे मरने पर मजबूर हैं।
मीटिंग में मुख्य रूप से चौधरी ओमप्रकाश गुर्जर, ठाकुर सुधीर, धनंजय शाह, पप्पू फौजी, गवर्नर, सुरेंद्र, उमेश पाल, नरेंद्र पाल, अतुल तिवारी, मिट्ठू दादा, अरुण दादा, डा० उदयवीर, गोविंद मंडल, अंकित पाल, शीशपाल आदि मौजूद रहे।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh

