नोएडा। जनपद में शनिवार को राष्ट्रीय पोषण माह का समापन हुआ। समापन अवसर पर बाल विकास परियोजना जेवर में जन समुदाय को जागरूक करने एवं पोषण संबंधी जागरूकता संदेश प्रसारित करने के उद्देश्य से पोषण उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चार गर्भवती की गोद भराई और छह माह के चार बच्चों का अन्नप्राशन किया गया।
कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी अभय सिंह ने बच्चों व महिलाओं खासतौर पर गर्भवती के पोषण पर ध्यान देने की जरूरत पर जोर दिया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी, जेवर नायब तहसीलदार जेवर एवं बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने गर्भवती की गोद भराई एवं छह माह के बच्चों का अन्नप्राशन किया। निधि, सुधा, श्यामा और रिया की गोद भराई हुई जबकि मनोज, पिंकी, भूमि और आरुन का अन्नप्राशन हुआ। जन सामान्य में श्री अन्य के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अन्न से तैयार रेसिपी का प्रदर्शन भी किया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी ने राष्ट्रीय पोषण माह एवं विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। मंच का संचालन बाल विकास परियोजना अधिकारी दनकौर संध्या सोनी ने किया। कार्यक्रम में पर्यवेक्षक मंजू शर्मा, प्रेरणा अग्रवाल उषा सिंह, अर्चना त्यागी एवं विमला आदि उपस्थित रहीं।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया- पूरे सितम्बर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया गया। महीने भर पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और समुदाय में उसका महत्व समझाने के लिए विभिन्न स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। इनमें प्रमुख रूप से गर्भवती की गोद भराई, बच्चों के अन्नप्राशन और पोषण को लेकर गतिविधियां आयोजित की गईं। इस दौरान श्रीअन्न के प्रयोग को बढ़ावा देने पर भी विशेष फोकस रहा।
शनिवार को जेवर में हुई गोद भराई की रस्म में शामिल हुईँ रिया बहुत गदगद दिखीं। उन्होंने कहा- “मुझे गोद भराई की रस्म में शामिल होने पर बहुत अच्छा लगा। इस तरह के कार्यक्रम से गर्भवती को विशेष महत्व मिलता है। इस कार्यक्रम से मुझे एहसास हुआ कि आने वाला वक्त बहुत खास है। मुझे अपने और होने वाले बच्चे का ध्यान रखना है।”