नोएडा।एस० के० एस वर्ल्ड स्कूल में राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता (तरंग ) २०२३ का आयोजन किया गया जिसका संचालन भारत विकास परिषद् ,क्रॉसिंग रिपब्लिक द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता में एस के एस वर्ल्ड स्कूल सहित १० विद्यालयों ने भाग लिया I कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रधानाचार्या (शाखा एच एस -०४) श्रीमती सुनीता कपूर, (शाखा एच एस- ०१ )श्रीमती रेनू कुमार तथा प्रशासनिक प्रधानाचार्य श्री सुनील कुमार वैष्णव एवं भारत विकास परिषद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्री पंकज सक्सेना वित्त सचिव श्री कवित बंसल एवं महिला संयोजिका श्रीमती मुक्ता अग्रवाल और क्रासिंग शाखा के सदस्यों ने ज्ञान की देवी माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया I कार्यक्रम में भाग लेने आये सभी बच्चों ने बड़े सुंदर ढंग से अपने गीतों का सस्वर गायन किया जिसकी ध्वनि से पूर्ण विद्यालय प्रांगण गूँज उठा I
सभी प्रस्तुतियों के उपरांत प्रशासनिक प्रधानाचार्य श्री सुनील कुमार वैष्णव की उपस्थिति में पुरस्कार वितरण किया गया जिसमें एस० के० एस वर्ल्ड स्कूल (शाखा एच एस ०४ ) ने तीसरा स्थान तथा एस० के० एस वर्ल्ड स्कूल (शाखा एच एस ०१ ) ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया I इस अवसर पर एस० के० एस ग्रुप इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन एस के शर्मा ने ख़ुशी जाहिर करते हुए सभी को बधाई दी तथा भविष्य में और अधिक सफलता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया I