नोएडा के जिलाधिकारी कार्यालय में एक प्रेस वार्ता मे 18 मार्च से आयोजित होने वाली National Boxing Competition के बारे में जानकारी दी
नोएडा। आज नोएडा के जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। जिसमें आगामी 18 मार्च से आयोजित होने वाली तृतीय बालक-बालिका सब जूनियर वर्ग National Boxing Competition के बारे में जानकारी दी।
संयुक्त रुप से प्रेस वार्ता की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी गौतमबुद्व नगर मनीश कुमार वर्मा एवं निदेशक खेल उत्तर प्रदेश डॉ0 आर0पी0 सिंह ने अवगत कराया की प्रदेश संघ द्वारा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन गत तीन माह में दूसरी बार किया जा रहा है। इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश मुक्केबाजी खेल इतिहास में यह प्रथम बार है |
जब राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश संघ द्वारा सब जूनियर वर्ग की बालक एवं बालिका National Boxing Competition का आयोजन संयुक्त रूप से उत्तर प्रदेश में किया जा रहा हो। इसी क्रम में यह आयाेजननवीन गठित कार्यकारिणी द्वारा इतने वृहद स्तर पर किया जा रहा है।
यह आयाेजन 25 से अधिक प्रदेषाें एवं भारतीय सेना जैसीअंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त खिलाडि़यों से सुशोभित टीमों के खेल प्रदर्शन का साक्षी बनेगा। प्रेस को संबोधित करते हुए श्री प्रमोद कुमार ने बताया की सात दिवसीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दर्जनों अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ-साथ विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता के प्रतिभागी व अन्य अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ी भी अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे।
800 मुक्केबाजाें से अधिक प्रतिभागियों के इस खेल समाराेह काे निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु अंतररास्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त निणार्यकों काे भी बॉक्सिंगफेडरेषन आफ इंडिया द्वारा आमंत्रित किया गया है।
इस खेल समारोह का शुभारंभ मध्यान 01ः00 बजे दिनांक 18 मार्च 2024 को किया जाएगा।जिसका समापन समारोह विजेताओं को पदक वितरण के साथ 25 मार्च 2024 को सायं 05ः00 बजे किया जाएगा।
इस प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से श्रीमति अनीता नागर क्रीड़ाधिकारी, सुशील राजपूत, सुधीष कुमार, एस0के0क्षेेत्री, राजन कुमार,योगेन्द्र कुमार, मोहित षर्मा, जफर अली, परवेज अली, सुमीत नागर आदि उपस्थित रहे।
Read This Also: नोएडा महानगर भाजपा ने शुरु किया लाभार्थी संपर्क अभियान कार्यशाला