spot_img
Homeप्राधिकरण समाचारग्रेटर नोएडानगर पालिका परिषद दादरी द्वारा रोड पर बने Non Vending Zone पर...

नगर पालिका परिषद दादरी द्वारा रोड पर बने Non Vending Zone पर अस्थाई रुप से ठेली/रेहडी-पटरी को हटाया

नगर पालिका परिषद, दादरी में अधिशासी अधिकारी महोदया के निर्देशों के क्रम में अवर अभियन्ता जयपाल सिंह एवं उत्कर्ष सिंह तोमर, तकनीकी सहायक के नेतृत्व में जी0टी0 रोड स्थित सोना हलवाई से रेलवे रोड स्थित घनश्याम रोड पर बने Non Vending Zone पर अस्थाई रुप से ठेली/रेहडी-पटरी को हटाया गया है |

उनसे निवेदन किया गया कि आप लोग वेडिंग जोन में ही अपनी ठेली/रेहडी-पटरी लगाये। अन्यथा की स्थिति में अभियान चलाकर कठोर कार्यवाही की जायेगी। अभियान से पूर्व Non Vending Zone में ठेली/रेहडी-पटरी न लगाने के लिये पालिका द्वारा कई बार मुनादी भी करायी गयी थी

इस अवसर पर अरुण कुमार बंसल, जाकिर हुसैन, रामप्रवेश पाल, फिरोज अहमद, सोहराब, पीयूष शर्मा, बिजेन्द्र, जे0पी0, राजीव, विक्रम, राहुल आदि उपस्थित रहें।

ये भी पढ़ें:- GRENO AUTHORITY में अब QR Code से हो सकेगा चालान का वेरीफिकेशन

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र