Municipal Council Dadri
नगर पालिका परिषद दादरी की अध्यक्ष गीता शर्मा अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता एवं नगर पालिका परिषद का समस्त स्टाफ एवं सफाई कर्मी जी जान से जुटे हुए हैं
जिसमें Municipal Council Dadri की अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता के नेतृत्व में उक्त सफाई अभियान का नेतृत्व किया जा रहा है जिसकी रिपोर्ट अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता प्रत्येक दिन शहर में जाकर प्राप्त करती हैं इसी क्रम में आज नगर वासियों को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वच्छ घर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें Municipal Council Dadri के कर्मियों ने दादरी नगर के सभी 25 वार्डो का भ्रमण किया तथा घरों को स्वच्छता के आधार पर रेटिंग भी प्रदान की गई
इस अवसर पर बोलते हुए नगर पालिका परिषद दादरी की अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता ने कहा कि प्रथम द्वितीय तृतीय चतुर्थ और पांचवा स्थान प्राप्त करने वाले घरों के स्वामियों को Municipal Council Dadri द्वारा सम्मानित किया जाएगासमाचार के अनुसार दिनांक 22 सितंबर 2024 को स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत नगर पालिका दादरी सीमा अंतर्गत दादरी के सभी 25 वार्डो में स्वच्छ घर प्रतियोगिता कार्यक्रम के अंतर्गत पालिका द्वारा बनाई गई टीम ने सफाई के कई मानपदंड पर घरों का भ्रमण किया जिसमे सफाई के आधार पर रैंकिंग की गई है । अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता द्वारा बताया गया की स्वच्छ घर प्रतियोगिता के अंतर्गत रैंकिंग के अनुसार जो भी नगर वासी प्रथम, दितीय, तित्रीय श्रेणी पर आएंगे उन्हें Municipal Council Dadri द्वारा समानित भी किया जाएगा ।
Municipal Council Dadri के अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता ने सभी नगर वासियों से विनम्रतापूर्वक अपील करते हुए कहा कि नगर को साफ एवं स्वच्छ बनाने में न Municipal Council Dadri के कर्मचारियों का सहयोग करें साथ ही अतिक्रमण करने वालों को हिदायत देते हुए कहा कि नगर में अतिक्रमण करने वालों की खैर नहीं कहीं भी अगर अतिक्रमण दिखाई देता है तो उसके खिलाफ Municipal Council Dadri द्वारा वैधानिक कार्यवाही के साथ-साथ जुर्माना भी लगाया जाएगा
इस अवसर पर Municipal Council Dadri के कर्मचारी जिन्होंने तत्परता से कार्य किया जिसमे सोहराब, नरेंद्र सिंह राठौड़, जेपी, विक्रम, राजीव, मुकेश और पालिका के सफाईमित्र उपस्थित रहे ।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar
Read this also:-High speed canter ने आठ साल के मासूम को कुचला