Municipal Council Dadri
Municipal Council Dadri द्वारा प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन की शुरुआत दादरी सीमांतर्गत सेंट हुड कॉन्वेंट स्कूल से की गई । जिसमें सर्वप्रथम प्रिंसिपल महोदया श्रीमती आशा शर्मा द्वारा अधिशासी अधिकारी महोदया को फ्लावर पोट देकर सम्मानित किया गया ।
जिसके आगे कार्यक्रम की शुरुआत की गई नरेंद्र सिंह राठौड़ एसबीएम प्रभारी द्वारा मंच का संचालन किया गया जिसके बाद मेरठ मंडल कार्यक्रम प्रबंधक कुणाल किशोर द्वारा भी प्लास्टिक के विषय पर बच्चों को बताया गया और अंत में अधिशासी अधिकारी महोदया दादरी सुश्री शालिनी गुप्ता द्वारा भी कैसे प्लास्टिक को कम किया जाए विषय पर बच्चों के साथ चर्चा की गई ।
इस अवसर पर नगर पालिका से सोहराब, डॉ रविन्द्र कुमार, विजय कुमार(एस बी ए), डीपीएम विपिन रुहेला, राघवेंद्र जियोस्टेट, शक्ति मिश्रा मैनेजर, हर्ष (hcl fondation) से उपस्थित रहे ।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh