सेक्टर-62 स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) लखनऊ के
एंटरप्राइज इंक्यूबेशन सेंटर (ईआइसी) द्वारा स्टार्टअप समागम आयोजन किया गया। समागम में करीब
100 से अधिक स्टार्टअप शामिल हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ ईआईसी के फैकल्टी-इन-चार्ज प्रो. अनादि
एस पांडेय और आयल इंडिया लिमिटेड के निदेशक डॉ. रंजीत रथ ने किया। कार्यक्रम में आयल इंडिया
लिमिटेड के सहयोग से कार्पोरेट वेंचर कैपिटल स्टार्टअप एंगेजमेंट प्रोग्राम भी शुरू हुआ। प्रोफेसर अनादि
एस पांडे ने कहा कि आयल इंडिया लिमिटेड के साथ साझेदारी कार्यक्रम के तहत चुने गए सभी स्टार्टअप
के लिए यह अच्छा मंच है।
उनको अपनी विकास यात्रा में एक महारत्न कंपनी की विशेषज्ञता और
संसाधनों का लाभ उठाने का अवसर मिलेगा। डा. रंजीत रथ ने कहा कि स्टार्टअप की बढ़ती संस्कृति और
जोखिम लेने की क्षमताओं ने युवाओं को न केवल अपने लिए भविष्य बनाने में सक्षम बनाया है, बल्कि
स्थानीय समुदायों के लिए रोजगार के भी अवसर पैदा किए हैं। स्टार्टअप संस्कृति को लेकर पैनल चर्चा
का भी आयोजन किया गया। इसमें एसडीबीआई, नाबार्ड, जेबीएम ग्रुप समेत अन्य शामिल रहे।