Indian Farmers Union क्रांति ने की मासिक बैठक
Greater Noida: Indian Farmers Union क्रांति की मासिक बैठक Noida के बिसरख शहर में आयोजित की गई, जिसमें मुख्य रूप से नोएडा द्वारा दिए गए कार्यालयों की कमी से नगर समाज और क्षेत्र जूझ रहा है। देश के किसानों को बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल पातीं किसानों में नोएडा प्राधिकरण के प्रति भारी आक्रोश था।
अथॉरिटी में किसान अपनी समस्याओं को लेकर जाते हैं तो अधिकारी उन्हें फील्ड में बता देते हैं और ऑफिस टाइम पर टाइम पहुंचते हैं तब तक किस अथॉरिटी से निकल जाते हैं इंतजार दे-दे कर अधिकारी किसानों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं कोई भी सुविधा ग्रामीणों को नहीं मिल रही है।इस मौके पर उपस्थित रहे बड़े भाई mp यादव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाई विनोद यादव राष्ट्रीय संगठन मंत्री भाई सुंदर यादव राष्ट्रीय महासचिव भाई परविंदर यादव प्रदेश अध्यक्ष गुरदीप यादव जिला अध्यक्ष गाजियाबाद सोनू यादव प्रदेश संगठन मंत्री जुगेंद्र यादव बिसरख मनोज यादव बिसरख लोकेश पहलवान सोरखा कोषाध्यक्ष परवीन कुमार गाजियाबाद प्रभारी साहिल महानगर अध्यक्ष नोएडा आदि मौजूद रहे।
Visit Our Social Media Pages:-
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar
ये भी पढ़े:- किसानों के मुद्दे पर किसानों और शासन की है पावर कमेटी की मीटिंग