नोएडा। विश्व एड्स जागरूकता दिवस के उपलक्ष्य में “मेरा स्वास्थ्य मेरी जिम्मेदारी” अभियान के अन्तर्गत एचआईवी के साथ जी रहे व्यक्तियों की एक समुदाय उत्तर प्रदेश वेलफेयर फॉर पीपल लिविंग विथ एचआईवी एड्स सोसायटी संस्था के अंतर्गत कार्य कर रहे सभी कर्मचारियों के नेतृत्व में एचआईवी के साथ जी रहे लोगों को निशुल्क दवा उपलब्ध कराए जाने के लेकर जनपद गौतम बुद्ध नगर संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ. महेश शर्मा से उनके कार्यालय पर मुलाकात की। इस अवसर पर सांसद को आभार पत्र दिया एवं रेड रिबन लगाया गया।
डा. महेश शर्मा ने संस्था के कार्य की सराहना की। यूपीएनपी प्लस के प्रोजेक्ट ऑफिसर संदीप कुमार, फिल्ड लेवल वर्कर अंजली शर्मा तथा लव लाइफ सोसायटी से प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर रचना मौजूद रहीं। यह जानकारी यूपीएनपी प्लस के प्रोजेक्ट ऑफिसर संदीप कुमार ने दी