नोएडा। विश्व मानसिक स्वास्थ्य माह मनाने के क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार शर्मा एवं नोडल अधिकारी एनसीडी डा. पवन कुमार के निर्देशन में बृहस्पतिवार को बेगमपुर, भंगेल स्थित कन्या इंटर कालेज में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम एवं हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया।
मानसिक स्वास्थ्य टीम की क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट नीति सिंह, साइकेट्रिक सोशल वर्कर रजनी सूरी, साइक्रेटिक स्टाफ नर्स सोनी, कम्युनिटी नर्स शिवानी ने कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को विभिन्न मानसिक रोगों- सिजोफ्रेनिया के लक्षण जैसे अपनेआप में बड़बड़ाना, वास्तविकता से असंबंधित होना, बेवजह शक करना, डिप्रेशन, एंग्जाइटी, मन का उदास रहना, नींद कम आना, नकारात्मक विचार आना, बार-बार हाथ धोना, एक ही विचार बार-बार मन में आना, विद्य़ार्थियों में पढ़ाई से संबंधित तनाव, गुस्सा करना एवं विशेष रूप से आत्महत्या रोकथाम के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने इन बीमारियों के लक्षण और निदान के बारे में भी बताया।
कार्यक्रम में बताया गया कि मानसिक स्वास्थ्य ओपीडी का संचालन प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को संयुक्त जिला चिकित्सालय के कमरा नंबर चार में किया जाता है। कोई भी व्यक्ति वहां आकर मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित परामर्श ले सकता है। बीमारी का इलाज दवा व काउंसलिंग के माध्यम से किया जाता है। कार्यक्रम में कालेज के प्रधानाचार्य किशन पाल सिंह व शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।