Max Super Specialty Hospital Noida
Noida :Max Super Specialty Hospital Noida ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) Noida के साथ मिलकर एक कंटीन्यूइंग मेडिकल एजुकेशन (CME) सत्र का सफलतापूर्वक आयोजन किया।इसमें एनसीआर के 200 से ज्यादा प्रमुख डॉक्टर एक साथ आए और रोबोटिक किडनी ट्रांसप्लांट, ब्लड डिजीज, BMT और लिवर ट्रांसप्लांटेशन के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम का समापन Noida में एक भव्य नाइट के साथ हुआ।
इस मौके पर Max Super Specialty Hospital Noida सेक्टर 128 और बुलंदशहर के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और जोनल हेड डॉक्टर कौसर शाह मौजूद रहे। उनके अलावा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन Noida के प्रेसिडेंट डॉक्टर सुनील अवाना, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन नोएडा के सेक्रेटरी डॉक्टर जीपी गुप्ता और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन नोएडा में कोषाध्यक्ष डॉक्टर डिंपल बोरडोलोई मौजूद रहे।
ये कंटीन्यूइंग मेडिकल एजुकेशन सत्र डॉक्टर पंकज वाधवा की स्पीच के साथ शुरू हुआ।डॉक्टर पंकज वाधवा मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल नोएडा में यूरो-ऑन्कोलॉजी, रोबोटिक सर्जरी और एंड्यूरोलॉजी के सीनियर डायरेक्टर हैं। उन्होंने स्वास्थ्य सेवा में शिक्षा, इनोवेशन और कॉलोबरेशन को समर्पित शाम के लिए कार्यक्रम की शुरुआत करी।मैक्स सुपर स्पेशलिटी Noida सेक्टर 128 और बुलंदशहर के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और जोनल हेड डॉक्टर कौसर शाह ने इस मौके पर कहा कि ऑर्गन ट्रांसप्लांटेशन ऐसे मरीजों के लिए उम्मीद की किरण है, जो ऑर्गन फेल्योर के लास्ट स्टेज पर होते हैं. मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल नोएडा में हम इनोवेशन और विशेषज्ञता की मदद से ट्रांसप्लांटेशन साइंस को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं,
जिससे मरीजों को हाई स्टैंडर्ड की केयर मिलती है।इस CME जैसे प्लेटफॉर्म से हमें सामूहिक रूप से चिकित्सा संभावनाओं की सीमाओं को आगे बढ़ाने में मदद मिलती है।इंडियन मेडिकल एसोसिएशन नोएडा के प्रेसिडेंट डॉक्टर सुनील अवाना ने उद्घाटन भाषण देते हुए ऑर्गन ट्रांसप्लांटेशन पर प्रकाश डाला और पेशंट केयर में सुधार के लिए कंटीन्यूअस मेडिकल एजुकेशन की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया।जानकारी के आदान-प्रदान वाले इस मंच से न सिर्फ यहां शामिल हुए डॉक्टरों की विशेषज्ञता में इजाफा हुआ बल्कि ऐसे मंच मेडिकल प्रैक्टिस में एडवांसमेंट को भी बढ़ावा देते हैं।
Max Super Specialty Hospital Noida के ऑन्कोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, यूरोलॉजी और लिवर ट्रांसप्लांट सहित मल्टी स्पेशलिटीज के सीनियर डॉक्टरों ने अपनी अंतर्दृष्टि, अनुभव और प्रिजेंटेशन शेयर किए।मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल नोएडा में सेंटर ऑफ एक्सिलेंस ऑफ प्रोस्टेट एंड यूरोलॉजिकल कैंसर एंड मेल हेल्थ के ग्रुप चेयरमैन डॉक्टर (प्रोफेसर) राजेश अहलावत ने बतौर मुख्य वक्ता किडनी ट्रांसप्लांटेशन और रोबोटिक किडनी ट्रांसप्लांटेशन में सर्जिकल प्रगति के बारे में बहुमूल्य जानकारी शेय की, साथ ही उन्होंने इस क्षेत्र में हुई अभूतपूर्व प्रगति पर प्रकाश डाला।
Max Super Specialty Hospital Noida में हेमेटो-ऑन्कोलॉजी एंड बोन मैरो ट्रांसप्लांट के डायरेक्टर डॉक्टर सत्यरंजन दास ने ब्लड डिजीज और उसके बीएमटी जैसे इलाज के बारे में इन-डेप्थ जानकारी शेयर की.जबकि मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल नोएडा में लिवर ट्रांसप्लांट एंड सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के डायरेक्टर डॉक्टर के आर वासुदेवन ने लिवर ट्रांसप्लांटेशन के इंडिकेशन और टाइमिंग पर बात की।
सीएमई और गाला नाइट ने न केवल मूल्यवान शैक्षिक अंतर्दृष्टि प्रदान की, बल्कि निरंतर सीखने के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की अटूट प्रतिबद्धता को भी उजागर किया।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh