;स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत रविवार को नोएडा के 70 स्थानों पर
महाश्रमदान का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्राधिकरण के अधिकारी शहरवासी के सहयोग से सफाई
करेंगे। नोएडा प्राधिकरण के डीजीएम एसपी सिंह ने बताया कि नोएडा क्षेत्र की आरडब्ल्यूए, नोएडा
एन्टरप्रिन्योर एसोसिएशन, फोनरवा, नोफा, नोवरा, नोएडा सिटीजन फोरम आदि को शामिल करते हुए
महाश्रमदान के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
सुबह 10 से 11 बजे तक यह कार्यक्रम होंगे जिसमें
सभी प्रतिभागियों द्वारा मास्क, ग्लब्स पहन कर सफाई की जाएगी। सफाई से पहले सफाई के दौरान व
सफाई के बाद की फोटोग्राफी कराई जाएगी। डीजीएम ने बताया कि मुख्य रूप से सेक्टर-1, 4, 5, 6, 9,
10, 11, 14, 55, 18, 19, 26, 31, 36, 37, 39, 41, 43, 44, 46, 47, 51, 99, 100 आदि सेक्टर
के अलावा नयाबांस, अट्टा, हरिजन बस्ती, अगाहपुर, सदरपुर, बरौला, बहलोलपुर, रसूलपुर नवादा, नंगला
चरणदास, रायपुर, बख्तावरपुर, सुल्तानपुर, नलगढ़ा, बादौली सहित अन्य गांव हैं।