spot_img
Homeप्राधिकरण समाचारनोएडालव कुश के राम संगीतमय नाटक का विमोचन

लव कुश के राम संगीतमय नाटक का विमोचन

नोएडा।गौर सौंदर्यम सोसाइटी में पाँच दिन तक चले नवरात्रि व दशहरे के उत्सव पर AOA के सौजन्य से मौर्या फिल्मस एवं थिएटर द्वारा आलोक मौर्या के निर्देशन में एक संगीतमय नाटक लव कुश के राम नामक रामलीला का मंचन किया ।

इस मंचन में सोसाइटी के 51 प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपनी कला से सभी को चकित कर दिया।प्रमुख प्रसंग के माध्यम से संपूर्ण रामायण की प्रस्तुति की गई, जिसमें कैकेयी मंथरा संवाद, भगवान परशुराम लक्ष्मण संवाद ,दशरथ विलाप, समुद्र पर पुल निर्माण, सीता हरण, रावण चरित्र, सुमित्रा मांडवी प्रसंग बड़े मनोहरी ढंग से प्रस्तुत किए गए। राम कथा मंचन में गीत और उसके गायन ने इसमें चार चांद लगा दिए।

गीत ललनवा ने शिशु जन्मोत्सव, बड़का कमाल ने विवाहोत्सव ,मत जइयो ने
शोकाकुल प्रार्थना, हइया ने वीरता व रोमांच का और रावणा ने भयंकरता का वास्तविक माहौल उत्पन्न किया।

मंचन इतना सशक्त था कि खचाखच भरे प्रांगण में बैठे और खड़े अनुशासित दर्शकों को एकदम बांधकर रखा।इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में ए ओ ए टीम , आर.के. गुप्ता,अनुरुद्ध गुप्ता ,रति गुप्ता व ओजस गुप्ता का विशेष योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र