Kawar शिविर कैम्प का inspection
Gautam budh nagar पुलिस मजिस्ट्रेट श्रीमती लक्ष्मी सिंह के दिशा निर्देशानुसार डीसीपी Noida श्री स्मैश बदन सिंह के निर्देशन में एवं एडीसीपी Noida श्री मनीष कुमार मिश्रा, एसीपी-1 Noida श्री प्रवीण कुमार के पर्यवेक्षण में सदरपुर में पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस मुख्यालय एरिया 39 क्षेत्र के अंतर्गत सलारपुर आदि स्थान हैं। पैदल चलकर सुरक्षा संबंधी गेम प्लान का inspection किया गया
inspection

उनके द्वारा का Kawar शिविर कैम्प inspection करते हुए वहां की व्यवस्थाओं का inspection किया गया एवं संबंधित को शिव भक्तों की सुविधाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये एवं थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि Kawar Yatra को लेकर पीसीआर, पीआरवी वाहनों द्वारा लगातार पैट्रोलिंग की जाये व यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखा जाये।
Visit Our Social Media Pages:-
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar