Kargil Vijay Diwas
Noida :-Kargil Vijay Diwas के 25 वर्ष पूरे होने पर सामाजिक संस्था महिला उन्नति संस्था, क्षेत्रीय गौतम बुद्ध नगर इकाई ने देश के सेनानियों के साहस और तपस्या की यादों के बारे में युवाओं में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक कार्यक्रम का आयोजन किया। साई राज्य वित्त पोषित विद्यालय, सदरपुर, क्षेत्र 45., नोएडा में किया गया।
जिलाध्यक्ष रेनू बाला शर्मा ने बच्चों को Kargil Vijay Diwas के महत्व और हमारे देश के वीर सैनिकों के बलिदानों के बारे में जानकारी दी।उन्होंने बताया कि किस प्रकार हमारे वीर सैनिकों ने हंसते हंसते अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।रेनू बाला ने बच्चों को प्रेरित किया कि वे हमेशा इस दिवस का सम्मान करें और हमारे सैनिकों के बलिदान को याद रखें।
कार्यक्रम में बच्चों ने वीर सैनिकों की याद में नारे भी लगाए।इस कार्यक्रम में अंजनी सिंह, मीना देवी, पार्वती बिष्ट एवं संस्था के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
Visit Our Social Media Pages:-
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar