spot_img
Homeप्राधिकरण समाचारनोएडाउत्तर प्रदेश Industry Trade Board ने किया Noida Police को सम्मानित

उत्तर प्रदेश Industry Trade Board ने किया Noida Police को सम्मानित

उत्तर प्रदेश Industry Trade Board ने कुणाल शर्मा की हत्या के मामले में Gautam budh nagar पुलिस प्रमुख और उनकी पूरी टीम को सम्मानित किया

Noida. उत्तर प्रदेश Industry Trade Board, जनशक्ति सेवा समिति, ब्राह्मण समाज महासंघ और अन्य द्वारा प्रमुख Noida निवासी 15 वर्षीय कुणाल शर्मा की हत्या के मामले में Gautam budh nagar पुलिस प्रमुख और उनकी पूरी टीम द्वारा उठाए गए कदम के कारण Noida के प्रमुख संघ, लक्ष्मी सिंह पुलिस प्रमुख Gautam budh nagar और उनकी पूरी टीम को गुलाब की गुच्छियाँ और सभी संगठनों की ओर से शुभ समाचार और समर्थन पत्र देकर सम्मानित किया गया।

उत्तर प्रदेश Industry Trade Board
उत्तर प्रदेश Industry Trade Board ने नोएडा पुलिस को किया सम्मानित

जाते समय श्रीमती को ढेर सारी शुभकामनाएँ दी गईं। इस सभा में उत्तर प्रदेश उद्योग विनिमय बोर्ड ने पुलिस मजिस्ट्रेट और उनकी पूरी टीम के समक्ष विभिन्न व्यापारिक बाजारों और आधुनिक क्षेत्रों में होने वाले अपराधों और समस्याओं के बारे में प्रभावी ढंग से बात की और संगठन ने आश्वासन दिया कि डीलरों और आधुनिक प्रतिष्ठानों के लिए वह पूरी तरह से उनके साथ है। उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है और समय मिलते ही उन समस्याओं का निपटारा किया जाएगा।

इस अवसर पर रविकांत मिश्रा, संजय जैन, नरेंद्र चोपड़ा, अजय बटाला, अमित अग्रवाल, फूल सिंह यादव,विक्रम सेठी,राघव बंसल,अमित पोरवाल, गिरीश मिश्रा, के के मिश्रा, लोकेश त्रिपाठी, राजेश शुक्ला, संजीव प्रभाकर, रामनारायण पांडे, समेत सभी संस्थाओं के मुख्य पदाधिकारी ने पुलिस प्रशासन द्वारा इस आपराधिक मसले का जल्द से जल्द हल निकालने पर भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं भेंट की।

Visit Our Social Media Pages:-

YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में होटल व्यापारी के बेटे Kunal Sharma के kidnapping and murder की घटना का सफल अनावरण

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र