Indian Railway में भाई बहन को नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगे लाखों रुपये
Indian Railway और नोएडा प्राधिकरण में नौकरी दिलाने के नाम पर 12 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि भाई बहन को नौकरी लगाने का झांसा दिया गया। इस मामले में पुलिस कमिश्नर के आदेश पर कोतवाली सेक्टर-49 पुलिस ने सेक्टर-50 महागुन मैपल निवासी सपना अरोड़ा, मनोज अरोड़ा, राजीव अरोड़ा और महेंद्र सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-15 नयाबांस निवासी विजय कुमार ने कहा कि करीब दो साल पहले उनकी मुलाकात सपना अरोड़ा, मनोज अरोड़ा, राजीव अरोड़ा और महेंद्र सिंह से हुई थी। इन सभी विजय और उसकी बहन की नौकरी रेलवे और नोएडा प्राधिकरण में लगवाने की बात कही।
आरोपियों ने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से जानपहचान की बात कही। Indian Railway व नोएडा प्राधिकरण दोनों जगहों पर नौकरी लगवाने के नाम पर 15 लाख रुपये की मांग की। आरोपियों के झांसे में आकर विजय ने 12 लाख रुपये दे दिए। इसके बाद कई बार नोएडा व गाजियाबाद में बुलाया।
आरोपियों ने दोनों को फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया। जब बाद में इस फर्जीवाड़े का पता चला तब पैसों की मांग की। काफी दबाव बनाने पर आरोपियों ने 10 लाख रुपये का चेक भी दिया जो बाउंस हो गया। इसके बाद इस मामले में पुलिस कमिश्नर से शिकायत की। कोतवाली सेक्टर-49 पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
Read This Also: सेक्टर-20 में GST Fraud मामला : गोल्डी ने कई ठिकानों की दी जानकारी, सरकार का करोड़ों का नुकसान