spot_img
Homeप्राधिकरण समाचारग्रेटर नोएडाग्रेटर नोएडा में होटल व्यापारी के बेटे Kunal Sharma के kidnapping and...

ग्रेटर नोएडा में होटल व्यापारी के बेटे Kunal Sharma के kidnapping and murder की घटना का सफल अनावरण

Kunal Sharma के हत्या के आरोपी का पुलिस ने किया पर्दाफाश

ग्रेटर नोएडा Thana Beta 2 में अपहरण और हत्या की घटना का सफल अनावरण, सभी अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त गाड़ी, मृतक के कपड़े, मोबाइल फोन व अन्य सामग्री बरामद।

घटना का विवरण-

श्री कृष्ण कुमार शर्मा पुत्र श्री लीलाधर शर्मा निवासी ग्राम म्याना थाना रबूपुरा जिला गौतमबुद्धनगर का नट मढैया CNG PUMP के पास शिवा नाम से एक ढाबा है। दिनांक 01.05.2024 को कृष्ण कुमार का पुत्र Kunal Sharma, जो कि अपने पिता के साथ ढाबा के काम में हाथ बटाने के लिए रोजाना की भांति शिवा ढाबे पर बैठा था, समय दोपहर करीब 02.15 बजे स्कोडा गाडी से कुछ लोग शिवा ढाबे पर आये एवं Kunal Sharma को अपने साथ किसी बहाने से ले गये।

कुछ समय पश्चात कृष्ण कुमार को अपना पुत्र Kunal Sharma ढाबे पर दिखायी नहीं दिया तो मोबाइल फोन से सम्पर्क करने पर बेटे Kunal Sharma का फोन स्विच ऑफ आया। कृष्ण कुमार शर्मा ने अपने पुत्र Kunal Sharma को इधर उधर तलाश किया गया, लेकिन कहीं भी नहीं मिला। सीसीटीवी फुटेज में जॉच करने पर कृष्ण कुमार का बेटा Kunal Sharma एक लडकी के साथ स्कोडा गाडी में जाता हुआ दिखायी दिया । घटना के सम्बन्ध में कृष्ण कुमार शर्मा की तहरीर पर दिनांक 01.05.2024 को थाना बीटा-2 पर मु0अ0सं0-167/2024 धारा 363 भादवि बनाम अज्ञात महिला पंजीकृत किया गया था ।

दिनांक 05.05.2024 को सूचना मिली कि एक 14-15 साल के लडके का शव ग्राम जलपुरा उर्फ जलखेडा थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर के समीप गंगनहर में तैरता हुआ मिला है, शव की पहचान परिजनों द्वारा कृष्ण कुमार के पुत्र Kunal Sharma के रूप में की गयी ।

इस घटना को गम्भीरता पूर्वक लेते हुए पुलिस आयुक्त महोदया के मार्गदर्शन में अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एवं डीसीपी ग्रेटर नोएडा के नेतृत्व में कई टीमों का गठन किया गया। जिनके द्वारा सीसीटीवी की छानबीन व टेक्निकल एनालिसिस व मैनुअल अभिसूचना संकलन आदि की कार्यवाही की गई। उपरोक्त टीमों से प्राप्त अभिसूचना के आधार पर कल शाम SWAT टीम एवं बीटा-2 की पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ में तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त अभियुक्तो की पूछताछ के आधार पर घटना में शामिल चौथा आरोपी भी गिरफ्तार कर लिया गया है तथा आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त सामान को बरामद किया गया है।

Kunal sharma kidnapping and murder case
Kunal sharma kidnapping and murder case

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

1. मनोज शर्मा पुत्र राजेन्द्र शर्मा निवासी माइचा की मढैय्या थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर
2. हिमांशु पुत्र स्व0 जीत सिंह चौधरी निवासी ग्राम अगोता थाना अगोता जिला बुलन्दशहर
3. कुनाल भाटी पुत्र पप्पे भाटी निवासी ग्राम डाढा थाना कासना जिला गौतमबुद्धनगर
4. तनु पुत्री कृष्ण कुमार निवासी ग्राम बलियाना जिला रोहतक हरियाणा।

बरामदगी का विवरणः-

1. घटना में प्रयुक्त गाडी स्कोडा रैपिड
2. मृतक के कपडे
3. मृतक का मोबाइल फोन
4. घटना के समय महिला अभियुक्ता द्वारा पहनी चप्पल , जिंस , टॉप
5. घटना के समय अभियुक्त हिमांशु का पहना हुड

अपराध करने का उद्देश्य-

माह जनवरी वर्ष 2024 से पहले नट मढैया सीएनजी पम्प स्थित शिवा ढाबा अभियुक्त मनोज का था, परन्तु मृतक के पिता कृष्ण कुमार शर्मा जो मनोज के सगे मौसा है ने कृष्ण कुमार शर्मा से ब्याज पर पैसे लिए थे लेकिन पैसा न चुका पाने के कारण ढाबे को कृष्ण कुमार ने रख लिया था और खुद ही इस होटल को अपने मृतक बेटे Kunal Sharma के साथ संचालित करने लगा था। जिस कारण अभियुक्त मनोज अंदर ही अंदर अपने मौसा कृष्ण कुमार से जलन रखने लगा था ।

अभियुक्त हिंमांशु को मनोज ने अपने मौसा कृष्ण कुमार से 02 लाख रूपये ब्याज पर दिलाये थे जिनको न चुकाने की एवज में अपनी गाडी ब्रेजा कृष्ण कुमार शर्मा के पास गिरवी रखी हुयी थी । अभियुक्त मनोज व हिमांशु ने अपने साथी कुनाल भाटी व महिला मित्र के साथ मिलकर प्लान बनाया कि यदि कृष्ण कुमार के पुत्र Kunal Sharma को मार दिया जाये तो कृष्ण कुमार शर्मा अकेला पड जायेगा और ढाबा नहीं चला पायेगा और

पुनः होटल का संचालन अभियुक्त मनोज को मिल जायेगा , जिसमें सभी अभियुक्तगण पार्टनर हो जायेंगे । जिस कारण मौका पाकर अभियुक्त मनोज ने अपने साथी सह-अभियुक्तों हिमांशु , कुनाल भाटी व महिला के साथ मिलकर कृष्ण कुमार के पुत्र Kunal Sharma की हत्या को अंजाम दिया ।

घटनाक्रमः-
दिनांक 01.05.2024 को अभियुक्तगण हिमांशु , कुनाल भाटी व महिला मित्र ने मिलकर योजनाबद्ध तरीके से शिवा ढाबे से मृतक को स्कोडा गाडी में ले गये ।
अभियुक्तगण द्वारा मृतक के सिर में चोट मारकर हत्या कर दी ।
अभियुक्तगण द्वारा मृतक के शव को ब्रीफकेस में बन्द कर स्कोडा कार की डिग्गी में रख दिया ।

अभियुक्तगण द्वारा मृतक के शव को रात्रि को गंगनहर बुलन्दशहर के किनारे जाकर मृतक के शव को ब्रीफकेस से निकालकर तथा मृतक के कपडे उतारकर गंगनहर में फेंक दिया ।
अभियुक्तगण द्वारा मृतक के कपडे बुलन्दशहर से नोएडा आते समय सैक्टर 127 में डस्टबिन के पास छिपा दिये
अभियुक्तगण द्वारा मृतक का मोबाइल फोन नोएडा आते समय बक्तावरपुर पुलिया सेक्टर 127 में नाले में फेंक दिया ।

नोट- पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के द्वारा पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 108 पर उक्त घटना के सफल अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने वाली टीम के समस्त अधिकारीगणों/कर्मचारिगणों को सम्मानित किया गया।

Visit Our Social Media Pages:-

YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar

ये भी पढ़ें: Noida में Stray dogs ने 6 साल के बच्चे को बनाया शिकार, गुस्साई भीड़ ने पुलिस मुख्यालय पर किया हंगामा

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र