spot_img
Homeजिला प्रसाशनशिक्षाIMS में उद्भव 2024 का आयोजन

IMS में उद्भव 2024 का आयोजन

उद्भव 2024 में बॉलीवुड के थीम पर मिस्टर और मिस प्रतिस्पर्धा का आयोजन

नोएडा। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा में उद्भव 2024 का आयोजन हुआ। सेक्टर-62 स्थित संस्थान परिसर में कार्यक्रम के दौरान ट्रेजर हंट, कलाकृति, रैंप वॉक के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। बुधवार को कार्यक्रम के दौरान आईएमएस के महानिदेशक प्रो.(डॉ.) विकास धवन, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के विभागाध्यक्ष डॉ. जितिन गंभीर के साथ संस्थान के शिक्षकों एवं छात्रों ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज करायी।

बुधवार को कार्यक्रम के दौरान आईएमएस के महानिदेशक प्रो.(डॉ.) विकास धवन ने कहा कि हमें अपने जीवन में हैप्पीनेस लाने की जरूरत है। हमारी कोशिश है कि जल्द ही हम संस्थान में हैप्पीनेस क्लब की शुरुआत करेंगे, जिससे छात्रों के जीवन तनाव की कमी के साथ-साथ जीवन में खुशहाली आएं। उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है |

उद्भव 2024
उद्भव 2024

आप सजग, सक्षम एवं कौशल के सुसज्जित बनकर सफलता पा सकते हैं। वहीं आईएमएस स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के विभागाध्यक्ष डॉ. जितिन गंभीर ने छात्रों से शिक्षण के साथ-साथ गैर-शैक्षणिक प्रतिस्पर्धा में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि छात्रों की शैक्षणिक उन्नति एवं सर्वांगीण विकास ही संस्थान की पहली प्राथमिकता है।

हमारी कोशिश है कि छात्रों के ग्लोबल एक्सपोजर के लिए हम अपनी प्रतिबद्धता अधिक से अधिक दिखाएं।संस्थान द्वारा आयोजित आज के कार्यक्रम में बॉलीवुड के थीम पर मिस्टर और मिस उद्भव 2024 प्रतिस्पर्धा रखी गयी। जिसमें अंशिका, रितिका, राज, रजत, प्रेम, हिमा, रोहित, प्रशांत, दीपक, कृष्णा, पलक की अदाकारी ने सबका मन मोहा। कार्यक्रम के दौरान बीबीए दूसरे वर्ष की छात्रा सिमरन को उद्भव 2024 के खिताब से नवाजा गया।

वहीं सोनाली, सुभाना एवं सौम्य ने रनरअप के लिए तालियां बटोरी। डांस प्रतिस्पर्धा के दौरान रोहित, पलक, प्रशांत एवं रुचिका की टीम ने ग्रुप डांस प्रस्तुत किया, मनीषा के सोलो डांस ने दर्शको का दिल जीता।

कार्यक्रम के अंत में ध्रव, प्रिया, दीपक, कृष्णा, नंदनी में अपनी अदाकारी पेश की। संस्थान द्वारा आयोजित उद्भव 2024 का सफल संचालन बीबीए फैकल्टी शिखा गुप्ता एवं चेष्टा जिंदल के संयुक्त नेतृत्व में समपन्न हुआ।

Read This Also: IMS में फायरलेस कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र