नोएडा।नोएडा- ग्रेटर नोएडा के किसान कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सरकार उनकी मांगों को लगातार अनदेखा कर रही है।
इस बार किसान आर पार की मूड में है। सपा के प्रदेश सचिव वह पूर्व प्रत्याशी सुनील चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी पूरी तरीके से तन मन धन के साथ किसानों के साथ खड़ी है। और 23 तारीख को किसानों के होने वाले प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी भी किसानों के साथ दिल्ली को कुच करेगी। उन्होंने वर्तमान सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने हमेशा किसानों को धोखा देने का काम किया है
वर्तमान सरकार किसान विरोधी है। वर्तमान सरकार सिर्फ प्रचार प्रसार की सरकार रह गई है। उन्हें ना तो किसानों से मतलब है ना मजदूरों से मतलब है। यह सिर्फ पूंजीपतियों की सरकार रह गई हैं।
आज देश के कोने-कोने के किसान अपनी जायज मांगों को लेकर दिल्ली में प्रदर्शन करना चाह रहे हैं। लेकिन वर्तमान सरकार उन्हें दिल्ली से दूर रोक कर ही उनकी आवाज को दबाने का काम कर रही है।