Holi मिलन समारोह
Noida : Holi मिलन समारोह की तैयारियों के लिए प्रवासी संघ की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आलोक वत्स की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी।बैठक में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी Holi मिलन समारोह धूमधाम से मनाने पर जोर दिया गया।
प्रवासी संघ के अध्यक्ष आलोक वत्स ने बताया कि Holi पूर्वांचल के प्रमुख त्योहार है जिसे अपने घर से दूर रहने वाले सभी पूर्वांचलियों के लिये प्रवासी महासंघ एक परिवार के तौर पर मनाता है जिसमें गीत संगीत के साथ पूर्वांचल की एक सोंधी महक भी होती है।इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को तैयारी में लग जाना है क्योंकि विगत वर्षों में हमने जो आयोजन किये हैं उससे अच्छा आयोजन ही होना चाहिए।
प्रवासी संघ के महासचिव अवधेश राय ने बताया कि Holi मिलन समारोह कार्यक्रम सेक्टर 33 के सामुदायिक भवन में 9 मार्च 2025 दिन रविवार को सांयकाल 3 बजे से होगा और हमें अपने अपने दायित्वों का निर्वहन पूरे मन से करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाना है। प्रवासी महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने बताया कि होली के इस कार्यक्रम में सभी पूर्वांचली परिवारों का हार्दिक स्वागत है।
बैठक में अध्यक्ष आलोक वत्स, महासचिव अवधेश राय,जितेन्द्र प्रसाद सिंह ,विकास तिवारी,छाया राय,अनु सिन्हा, कमलेश तिवारी, अभिनव पाण्डेय, राहुल द्विवेदी, अनुज त्रिपाठी ,अखिलेश सिंह,आनंद राय, आकाश तिवारी, मीनाक्षी साही एवं मधु सिंह समेत अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh