Holi मिलन समारोह
Noida सहोदय [एनसीआर ईस्ट] के तत्वावधान में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। रंगारंग Holi मिलन कार्यक्रम ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल में आयोजित किया गया
इस उल्लासपूर्ण अवसर पर सहोदया [एन. सी. आर. ईस्ट] के विभिन्न सी. बी.एस.ई. विद्यालयों के प्राचार्यों, निदेशकों/ प्रबंधकों एवं शिक्षिकाओं ने सहभागिता की। यह आयोजन न केवल रंगों और हर्षोल्लास का संगम बना, बल्कि शैक्षिक सहयोग और एकता को भी सुदृढ़ करने वाला अवसर रहा।होली मिलन समारोह की शुरुआत पंजीकरण एवं हाई-टी के साथ हुई।
साँस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती मंजू कौल रैना ने सभी आगंतुकों का हार्दिक स्वागत किया और शिक्षा में सहयोग एवं एकता की भावना पर बल दिया। विद्यालय के संगीत एवं नृत्य प्रस्तुतियों ने माहौल को जीवंत कर दिया।
कार्यक्रम का एक प्रमुख आकर्षण मेंश “सहोदया – श्रेष्ठ अभ्यास एवं दृष्टिकोण” विषय पर डॉ. दीप्ति शर्मा (प्रधानाचार्या, प्रज्ञान पब्लिक स्कूल, जेवर एवं अध्यक्षा सहोदया [एन. सी. आर. ईस्ट] का विशेष सत्र प्रेरणादायक एवं सारगर्भित स रहा। सहोदया [एन. सी. आर. ईस्ट]विज़न -2025 की रूपरेखा डॉ. गुंजन (प्रधानाचार्या, द डिवाइन मदर इंटरनेशनल स्कूल, नीमका जेवर एवं सचिव सहोदया [एन. सी. आर. ईस्ट] द्वारा प्रस्तुत की गई, जिसमें आगामी शैक्षिक योजनाओं की दिशा निर्धारित की गयी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में संगीतमय होली महोत्सव का आयोजन किया गया
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh