हृदय रोगों के प्रति जागरूक करने के लिए यथार्थ हॉस्पिटल ने
शनिवार को “चलता रहे मेरा दिल“ नामक वॉकथॉन निकाली। वॉकथॉन का उद्घाटन भारतीय राष्ट्रीय
क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार ने किया। जिसमें हजार से अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया। वॉकथॉन के
विजेताओं को पुरस्कार में साइकिल दी गई।
वॉकथॉन के बाद अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों के पैनल
द्वारा ;हृदय स्वास्थ्य; पर एक ज्ञानवर्धन सांवाद आयोजित किया गया। असिस्टेंट मेडिकल डायरेक्टर डॉ.
सुनील कुमार बालियान ने बताया कि कई भारतीय लोग हार्ट अटैक के लक्षणों के बारे में अज्ञान हैं।
वॉकथॉन और स्वास्थ्य चर्चा जैसे कार्यक्रम लोगों को ह्रदय रोगों व उनके लक्षणों के प्रति जागरूक करने
के लिए ज़रूरी है। इस अवसर पर राष्ट्रीय क्रिकेटर सबा करीम यथार्थ ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के चेयरमैन
डॉ अजय त्यागी, यथार्थ ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. कपिल त्यागी मौजूद रहे।