spot_img
Homeकमिश्नरेट समाचारग्रेटर नोएडा ज़ोनGreno West में जाम से मिलेगी मुक्ति पढ़े जरूरी खबर

Greno West में जाम से मिलेगी मुक्ति पढ़े जरूरी खबर

Greno West में रहते हैं और चारमूर्ति पर रोज रोज लगने वाले ट्रैफिक जाम से परेशान है तो ये खबर आपके लिये है चारमूर्ति चौराहे के दिन बहुरने वाले हैंइस चौराहे को जाम से मुक्ति मिलने वाली है

दर-असल Greno West के सबसे व्यस्त चौराहे चार मूर्ति चौक को जाम से मुक्त करने के लिए अंडरपास के निर्माण में प्रक्रिया तेज हो गई है अंडरपास बनाने के क्रम में पहले चरण में चौक के दो तरफ की सर्विस रोड से करीब 300 पेड़ों को स्थानांतरित किया जाएगा.पेड़ों के स्थानांतरण के काम में दो महीने का समय लगेगा. इसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है. अंडरपास बनाने के लिए गैस पाइपलाइन, बिजली, पानी पाइपलाइन का सर्वे का काम पूरा हो गया है. करीब 12 विभागों की अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया जा चुका है….

authority के मुताबिक करीब तीन महीने के अंदर, सभी डॉक्यूमेंट्स क्लियर करने के बाद अंडरपास का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा.आपको बता दें कि करीब 93.61 करोड़ रुपये की लागत की इस परियोजना के निर्माण में करीब डेढ़ साल का समय लगेगाअंडरपास के निर्माण से पहले होने वाले सर्वे पूरे हो गए है.

authority की ओर से करीब 15 विभागों में एनओसी के लिए आवेदन किया गया है.इन सभी विभागों से जल्द ही एनओसी मिलने की उम्मीद है. दर-असल Greno West में आबादी तेजी से बढ़ रही है.. इअ क्षेत्र में गौर चौक सबसे व्यस्त चौराहा है.चौराहे पर जाम को रोकने के लिए अस्थायी विकल्प के तौर पर दो तरफ यूटर्न बने हुए हैं.गौड़ सिटी की तरफ से सूरजपुर या नोएडा को जाने वाले वाहन 130 मीटर रोड पर बने यूटर्न से होकर गुजरते हैं.इसी तरह 130 मीटर रोड या सूरजपुर की तरफ से गौड़ सिटी व प्रताप विहार को जाने वाले वाहन नोएडा की तरफ बने यूटर्न से होकर जाते हैं…. बावजूद इसके यहां पर हर समय जाम की स्थित बनी रहती है….

Greno West में जाम से मिलेगी मुक्ति पड़ेंगे जरूरी खबर
Greno West में जाम से मिलेगी मुक्ति पड़ेंगे जरूरी खबर

चारमूर्ति चौक पर अंडरपास बनाने के लिये दिसंबर 2023 में टेंडर जारी किया गया था.ये अंडरपास गौर मूर्ति चौराहे पर 60 मीटर सड़क के समानांतर बनेगा – यानी प्रताप विहार से सूरजपुर,Greno  के बीच वाहन इस अंडरपास से होकर गुजरेंगे, यूटर्न तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

इस अंडरपास का डिजाइन सरकारी सलाहकार एजेंसी राइट्स ने तैयार किया है….

YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar

Read this also:-भूलकर भी इन 131 परियोजनाओं में ना करें इन्वेस्ट, RERA ने जारी की है लिस्ट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र