Homeप्राधिकरण समाचारग्रेटर नोएडाग्रेनो प्राधिकरण ने ग्रेनो व ग्रेनो वेस्ट में 8 जगहों पर रैन...

ग्रेनो प्राधिकरण ने ग्रेनो व ग्रेनो वेस्ट में 8 जगहों पर रैन बसेरा बनाए

ग्रेटर नोएडा। कड़ाके की सर्दी को देखते हुए गरीब-बेसहारा लोगों को रात गुजारने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से आठ जगहों पर रैन बसेरा बनाए गए हैं। ये रैन बसेरा ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गांव रोजा याकूबपुर, तिलपता पंचायत घर, सादोपुर शिव मंदिर, सेक्टर इकोटेक थ्री नाइट शेल्टर/लेवर हॉस्टल, सेक्टर पी थ्री/पी फोर का कम्युुनिटी सेंटर, परी चौक, सेक्टर डेल्टा टू का कम्युनिटी सेंटर और राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के पास बनाए गए हैं।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने ग्रेटर नोएडा व ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अलग-अलग जगहों पर रैन बसेरा बनाने के निर्देश दिए थे, जिसके चलते परियोजना विभाग ने रोजा याकूबपुर, तिलपता पंचायत घर, सादोपुर शिव मंदिर, सेक्टर इकोटेक थ्री नाइट शेल्टर/लेवर हॉस्टल, सेक्टर पी थ्री/पी फोर का कम्युुनिटी सेंटर , परी चौक, सेक्टर डेल्टा टू का कम्युनिटी सेंटर और राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के पास रैन बसेरा बनवा दिए हैं। इन रैन बसेरा में 25 -25 बिस्तर लगाए गए हैं।

सैनिटाइजर व मास्क की भी व्यवस्था की गई है। इनमें रात गुजारने वालों से किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा। प्राधिकरण के ओएसडी हिमांशु वर्मा ने अपील की है कि ग्रेटर नोएडा में कोई भी गरीब या असहाय व्यक्ति मिले तो उसे नजदीक के रैन बसेरा में जरूर पहुंचा दें। इसके अलावा प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों के इन मोबाइल नंबरों, 9205691314, 7985704514, 7355969201, 8700401022 और 9205691084 पर भी सूचना दे सकते हैं। प्राधिकरण की टीम जरूरतमंद को रैन बसेरा तक पहुंचाने में मदद करेगी। ओएसडी हिमांशु वर्मा ने इन रैन बसेरा की व्यवस्था का जायजा भी ले लिया है।

एक्टिव सिटीजन टीम ने रैन बसेरा बनवाने के लिए प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार का आभार जताया है।
—————

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र