महापंचायत
Greater noida में 22 दिसंबर को होने वाली महापंचायत को सफल बनाने के लिए भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष अशोक भाटी द्वारा जनसंपर्क अभियान लगातार जारी है।
इसी क्रम में आज ग्राम डेरीन, हबीबपुर में अभियान के दौरान ग्रामीणों ने भाकियू पदाधिकारियों का पुष्पमालाओं व पटका पहनाकर भव्य स्वागत किया।पूरे कार्यक्रम में उत्साहपूर्ण माहौल देखने को मिला।कार्यक्रम की अध्यक्षता मुनीराम भगतजी तथा संचालन विपिन तंवर द्वारा किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में भाकियू जिलाध्यक्ष नोएडा अशोक भाटी, जिलाध्यक्ष दादरी मनोज मावी, अजय गुर्जर, पार्थ गुर्जर, कंवर सिंह तंवर और कर्मवीर मावी उपस्थित रहे।ग्रामवासियों ने 10% आवासीय भूखंड आबादी निस्तारण, बैक लीज, बारात घर, श्मशान घाट, आरसीसी नाली-सीवर, सड़क एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की समस्याएं रखीं।जिलाध्यक्ष अशोक भाटी ने आश्वासन दिया कि ग्रामीणों की प्रत्येक समस्या का प्राधिकरण स्तर पर मजबूत पैरवी कर जल्द समाधान कराया जाएगा।

अशोक भाटी भाकियू के उन अग्रणी नेताओं में से एक हैं, जो किसानों, युवाओं और ग्रामीण समस्याओं के समाधान के लिए सदैव सक्रिय रहते हैं। संघर्षों की पहली पंक्ति में खड़े रहने वाले अशोक भाटी ने हमेशा ही जनहित के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाया है और प्रशासन व प्राधिकरण के समक्ष मजबूती से आवाज रखने के लिए जाने जाते हैं। संगठन विस्तार, ग्रामीण एकता और किसान सम्मान उनके नेतृत्व की सबसे बड़ी पहचान है।दादरी जिलाध्यक्ष मनोज मावी ने समस्त क्षेत्रवासियों से 22 दिसंबर की महापंचायत को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया।इस दौरान धीरेंद्र भाटी (टीनू) पुत्र श्रीपाल को ग्राम डेरीन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। नियुक्ति के बाद गांव में खुशी का माहौल रहा और ग्रामीणों ने संगठन को मजबूत करने का संकल्प लियाइस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने बाबा टिकैत में आस्था जताते हुए भाकियू की सदस्यता ग्रहण की।
इस मौके पर सुभाष भाटी, गजराज भाटी, राजवीर भाटी, उदयवीर भाटी, संजय भाटी, बबली भाटी, अरविंद भाटी, महावीर भाटी, अरुण तोंगड़, विपुल तोंगड़, विक्की भाटी, कुलदीप भाटी, मनदीप भाटी, गौरव भाटी, अभिषेक भाटी, चमन भाटी, देव गुर्जर, विनोद भाटी, कृष्णा नागर, रामवीर भाटी, मांगेराम भाटी, कपिल तंवर सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh
