New Zealand and Afghanistan: तो स्टेडियम बनाने में ये घोटाला हुआ है
Greater Noida Authority के एक ‘घोटाले’ की भेंट चढ़ गया New Zealand and Afghanistan के बीच होने वाला Test match स्टेडियम की बदहाली की वजह से रद्द हो गया. जी हां , Greater Noida का शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स काम्प्लैक्स जो कुछ दिनों पहले New Zealand and Afghanistan के बीच होने वाले पहले टेस्ट को लेकर सुर्खियों में था, अब बदहाली के कारण चर्चाओं में है. इतनी चर्चा में है
कि इस स्टेडियम की और Greater Noida Authority की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किरकिरी हो रही है. इसकी वजह ये है कि स्टेडियम की मूलभूत सुविधाओं को ही दुरुस्त करने में किसी तरह की गंभीरता नहीं दिखाई गई है.आपको ये जान कर हैरानी होगी कि Greater Noida Authority ने स्पोर्ट्स स्टेडियम के लिए वर्ष 2023-24 के लिए 92 करोड़ का बजट निर्धारित किया था इसके बाद बजट में भारी कटौती करते हुए इसे 10 करोड़ रुपये कर दिया गया. इतना ही नहीं आश्चर्य की बात ये भी है कि Authority की ओर से जारी बजट के आंकड़ों में बताया गया है कि 31 जनवरी 2024 तक 36.26 लाख रुपये खर्च किए गए.इतने बड़े स्टेडियम के लिए 10 महीने में सिर्फ 36 लाख रुपये खर्च करना बड़ा सवाल खड़ा करता है.
जाहिर है कि स्टेडियम की क्वालिटी से समझौता किया गया है. New Zealand and Afghanistan मैच के लिए करीब 80 लाख रुपये स्टेडियम की मेंटनेंस पर खर्च किए गए लेकिन इतने पैसे खर्च करने के बाद भी न तो स्टेडियम की ड्रेन की व्यवस्था सुधरी और न ही समय रहते मैदान सुखाने के लिए मशीन आदि मंगाई जा सकी, जबकि Greater Noida Authority व स्पोर्ट्स काम्प्लैक्स के अधिकारियों को करीब डेढ़ महीने पहली ही मैच की जानकारी हो गई थी उसके बाद से ही अधिकारियों के बीच बैठकों का दौर तो शुरू हो गया,
लेकिन जिस तरह पहले दिन से अव्यवस्था देखने को मिली इससे स्पष्ट है कि वर्षा के मौसम की बीच तैयारी बिलकुल भी नहीं की गई..
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar