Homeसंगठन समाचारकिसान यूनियनGreater noida :75वें दिन भी रौनीजा में गूंजा किसानों का संघर्ष

Greater noida :75वें दिन भी रौनीजा में गूंजा किसानों का संघर्ष

29 अक्टूबर को कार्यकारिणी बैठक में तय होगी अगली रणनीति

Greater noida रौनीजा (गौतमबुद्धनगर)। भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) का अनिश्चितकालीन धरना आज 75वें दिन भी ग्राम रौनीजा पर उसी जज़्बे और एकजुटता के साथ जारी रहा। धरने की अध्यक्षता चौधरी लखन मलिक ने की, जबकि नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्यौराज ने संभाला। किसानों का यह आंदोलन अब क्षेत्र की जनता के बीच जन-आवाज़ बन चुका है, जो यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में किसानों के हक और जल दोहन जैसी गंभीर समस्याओं को लेकर लगातार मुखर हैं।

धरने के दौरान आज किसानों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि आगामी 29 अक्टूबर को संगठन की कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई जाएगी। इस बैठक में आंदोलन की आगामी रणनीति और दिशा तय की जाएगी। किसानों ने यह भी प्रस्ताव रखा कि यदि उनकी मांगों पर प्रशासन द्वारा ठोस कदम नहीं उठाए जाते हैं, तो कार्यकारिणी यह विचार करेगी कि जेवर एयरपोर्ट के उद्घाटन समारोह में शामिल होकर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री जी को प्रत्यक्ष रूप से किसानों की समस्याओं से अवगत कराया जाए, ताकि सरकार तक उनकी वास्तविक स्थिति पहुंच सके।

यदि उस समय तक समस्याओं का समाधान नहीं होता, तो किसान संगठन ने यह भी संकेत दिया है कि वे क्रमिक अनशन की राह पर भी जा सकते हैं। आंदोलनकारी किसानों का कहना है कि अब यह संघर्ष केवल भूमि या पानी का नहीं, बल्कि किसान सम्मान और अधिकार की लड़ाई बन चुका है।धरने में आज बड़ी संख्या में पदाधिकारी और किसान मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से उदयभान मलिक, विजयवीर मलिक, दिनेश मलिक, रवि यादव, सतेंद्र कुमार शर्मा, दिनेश कुमार, शैलेश, सुनील भाटी, अनिल भाटी, मनवीर सिंह, घनश्याम भाटी, श्यौराज गौड़, मनोज कुमार, जयप्रकाश, राजवीर सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे। सभी ने आंदोलन को और अधिक मज़बूती देने का संकल्प लिया।

धरना स्थल पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि सरकार और प्रशासन को अब किसानों की आवाज़ सुननी ही होगी। जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होतीं, तब तक यह धरना इसी तरह जारी रहेगा। किसानों ने कहा — “हम अपनी ज़मीन, अपने हक और अपने भविष्य के लिए लड़ रहे हैं; अब पीछे हटने का कोई सवाल नहीं है।”

YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र