सीवर ओवरफ्लो की समस्या से सेक्टरवासी परेशान
Greater noida के सेक्टर डेल्टा टू आरडब्ल्यूए महासचिव आलोक नागर ने बताया कि सेक्टर के अंदर विकराल रूप ले चुकी सीवर की समस्या को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी से शिकायत की गई थी की सेक्टर डेल्टा टू में भयंकर हो रही सीवर ओवर फ्लो की समस्या है
और बार बार शिकायत करने के बावजूद भी कार्रवाई नहीं हो रही है जिस पर सीइओ महोदय द्वारा कार्रवाई करते हुए सेक्टर के अंदर सीनियर मैनेजर वर्मा जी,मैनेजर संध्या सिंह, टेक्नीकल सुपरवाइजर आदि को सेक्टर में भेजा और आर डबलू ए द्वारा। आई ब्लॉक और एच ब्लॉक में हो रही सीवरेज समस्या से रूबरू कराया और इस मौके पर प्राधिकरण के अधिकारियों को आरडब्ल्यूए की नाराजगी का भी सामना करना पड़ा सेक्टर की गलियों में सीवर उबाल पर हैं गलियों में गंदा पानी बह रहा है।गलियों में गंदी स्मेल फैली हुई है बीमारी फैलने का खतरा है जिसमें सम्बन्धित अधिकारियों ने बताया कि सीवर की जो मेनलाइन पी 3 नाले पर डैमेज है जिस पर कार्य चल रहा है

जिसकी वजह से यह दिक्कत आ रही है जल्द ही समाधान हो जाएगा और यहां पर मशीन लगा दी गई है। जल्द ही सभी को क्लीयर करा दिया जाएगा।