वेज बिरयानी की जगह नॉनवेज बिरयानी
Greater noida वेस्ट स्थित एक सोसायटी में रहने वाली युवती काएक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,जिसमें उसने अपने साथ हुई एक गंभीरघटना को साझा किया है।युवती ने नवरात्रों के दौरान 4 अप्रैल को ‘लखनऊ कबाब पराठा’ नामक रेस्टोरेंट से स्विगी ऐप केमाध्यम से वेज बिरयानी ऑर्डर की थी

लेकिन डिलीवरी के बाद उसे यह जानकर गहरा आघात लगाकि उसके पास जो बिरयानी पहुंची है, वह वेज नहीं बल्कि नॉनवेज थी।वीडियो में युवती ने बताया कि वह एक शुद्ध शाकाहारी है और नवरात्रों के चलते विशेष रूप सेसात्विक भोजन का पालन कर रही थी। उसे यह उम्मीद थी कि वह वेज बिरयानी ही खा रही है,लेकिन कुछ चम्मच खाने के बाद जब स्वाद कुछ अलग लगा, तो उसने ध्यान से देखा और जाना कियह नॉनवेज बिरयानी है।
इस बात से वह बेहद आहत हुई और मानसिक रूप से टूट गई।
READ THIS ALSO: Greater noida : वेज बिरयानी की जगह नॉनवेज भेजने पर बवाल रेस्टोरेंट कर्मचारी गिरफ्तार