Amrapali laser valley society
Greater noida थाना बिसरख क्षेत्र ग्रेटर नोएडा में Amrapali laser valley society में अतिक्रमण चरम पर है ज्ञात हो Amrapali बिल्डर ke बाद society की देख रेख कोर्ट रिसीवर के अधीन हो रही है और निर्माण कार्य NBCC India करवा रहा है सड़कों और कॉमन एरिया में अतिक्रमण और FAR से ज़्यादा अवैध निर्माण बिला मालिकों द्वारा किया जा रहा है फिर भी इस अटार्नी जनरल ऑफ़ इंडिया जो की कोर्ट रिसीवर है
इस अवैध निर्माण को रोकने में पूर्णताहा विफल रहे हैं ।चुने हुए बोर्ड के महासचिव डॉक्टर अवनीश गुप्ता एवं अध्यक्ष श्री रणवीर सिंह कादियान का कहना है की अथॉरिटी एवं कोर्ट रविवार ऑफ़िस से किसी प्रकार की कोई मदद न मिलने की वजह से हर बार अतिक्रमणकारियों को रोकने का प्रयास विफल हो जाता है और उनके हाँथ सिर्फ़ हताशा ही लगती है बिल्डर के रूप में NBCC इंडिया ने इस सोसाइटी को पूर्ण ताहा अनाथ की तरह छोड़ दिया है।
योगी सरकार में जहाँ एक ओर लॉ एंड आर्डर की बात की जाती है वहाँ प्रशासन ऐसे कार्यों को रोकने में पूर्णता विफल कैसे हो जाता है ?
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh
Read this also:-Noida ओवरस्पीडिंग और हंगामा करने वाले 76 बाइकर्स के खिलाफ कार्रवाई