श्री राम विजय महोत्सव 2025
Greater noida– साइट 4 सेंट्रल पार्क Greater noidaमें होने वाली रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित श्री राम विजय महोत्सव 2025 की शुरुआत 23 सितम्बर को रंगारंग कार्यक्रम के साथ होगी।
रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता मे लीला कमेटी के अध्यक्ष अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह ने बताया कि इस वर्ष भी भक्ति और देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम से उत्सव की शुरुआत होगी, जिसमें शहर और देहात क्षेत्र के स्कूलों व अकेडमी के करीब 700 बच्चे आकर्षक प्रस्तुतियाँ देंगे। उन्होंने कहा कि बच्चों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से यह आयोजन हर वर्ष किया जाता है।महासचिव विजेंद्र सिंह आर्य ने बताया कि 24 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक प्रतिदिन रामलीला मंचन में एक से बढ़कर एक दृश्य प्रस्तुत होंगे। वहीं 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर भारतीय सेना के पराक्रम की गाथा ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित विशेष कार्यक्रम मंचित किया जाएगा।
कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग ने कहा कि विजय दशमी के दिन रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया जाएगा, जिसके बाद दर्शक आतिशबाज़ी का शानदार नजारा देखेंगे।संयुक्त महासचिव सौरभ बंसल ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से पूरे कार्यक्रम स्थल पर सिक्योरिटी गार्ड और सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई है। रामलीला मंचन में 65 कलाकार में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।मीडिया प्रभारी विनोद कसाना ने जानकारी दी कि इस बार रामलीला ग्राउंड विशाल मेला भी लगाया जाएगा। इसमें विभिन्न प्रकार के खाने-पीने की दुकानें, स्टॉल, झूले, नाव, सर्कस और शॉपिंग स्टॉल दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र होंगे।
प्रेस वार्ता में कमेटी के अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह, महासचिव विजेंद्र आर्य, कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग, संयुक्त महासचिव सौरभ बंसल, मीडिया प्रभारी विनोद कसाना सहित अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh