विवाहिता को बर्बरता से पीटा और फिर उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जिंदा जला दिया।
Greater noida ।मानवता को शर्मसार करने वाले दहेज लोभियों का एक वीडियो तेजी सेसोशल मीडिया वायरल हो रहा है।जिसमें दहेज की मांग पूरे ना होने पर ससुराल पक्ष के लोगों नेविवाहिता को बर्बरता से पीटा और फिर उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जिंदा जला दिया।
लोगों के आक्रोश व न्याय की मांग को देखते हुये पुलिस ने तत्परता दिखाते हुये आज मृतक के पति विपिन भाटी को आज पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया।बता दे कि कुछ दिन पूर्व दादरी के सिरसा गांव में दहेज की मांग को लेकर विवाहिता की हत्या कर दी गयी थी।मामला दादरी के रुपबास गांव के रहने वाले भिकारी सिंह का है।भिकारी सिंह ने दिसंबर 2016 में अपनी दो पुत्री कंचन (29) और निक्की (27) की शादी दादरी के सिरसा गांव के रहने वाले रोहित और उसके भाई विपिन से हिंदू रीति-रिवाज से की थी।भिकारी सिंह का कहना है कि शादी में स्कॉर्पियो गाड़ी और सभी सामान दिया था लेकिन शादी के बाद से ही ससुराल के लोग 35 लाख रुपये की मांग करने लगे। शादी के बाद से ही पति विपिन भाटी, जेठ रोहित भाटी, सास दया और ससुर सत्यवीर लगातार 35 लाख रुपये अतिरिक्त दहेज मांग रहे थे। पीड़ित परिवार ने आरोपियों की मांग पूरी करने के लिए एक और कार भी दे दी, लेकिन प्रताड़ना का सिलसिला जारी रहा। दोनों बहनों के साथ ससुराल के लोग मारपीट करते थे।

कई बार पंचायत कर समझौता किया। लेकिन आरोपियों ने समझौते को नहीं माना।लेकिन दिनांक 21 अगस्त को ससुराल पक्ष के लोगों ने मानवता की सारी हदे पार करते हुए विवाहिता को बर्बरता से पीटा और फिर उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जिंदा जला दिया।जब उसकी बहन कंचन ने इसका विरोध किया तो उसके साथ भी मारपीट की गयी।लेकिन फिर भी कंचन ने साहस दिखाते हुए मारपीट और आग लगाते हुए आरोपियों का वीडियो बना लिया।अस्पताल में इलाज के दौरान निक्की की मौत हो गयी।आरोप है कि घटना के वक्त कंचन का पति रोहित भाटी और ससुर सत्यवीर भी मौके पर मौजूद थे।
कंचन की शिकायत पर पुलिस ने नामजद चार आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया था।
एडीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि 21 अगस्त को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने अपने परिवार के सदस्यों की मदद से अपनी पत्नी को आग लगाकर मार डाला।पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया और जांच को आगे बढ़ाते हुए मृतका के पति विपिन को गिरफ्तार कर लिया।हम यहां ज्वलनशील तरल की बोतलें बरामद करने आए थे, जिन्हें उसने आग लगाने के बाद फेंक दिया था।हमने बोतलें बरामद कर लीं, लेकिन उसी दौरान उसने इंस्पेक्टर की पिस्तौल छीन ली और भागने की कोशिश की।जब पुलिस ने उसे घेर लिया, तो उसने हम पर गोली चलाने की कोशिश की।आत्मरक्षा में पुलिस ने भी गोली चलाई और गोली उसके पैर में लगी।उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
आगे की जांच जारी है। हमने थिनर की बोतलें बरामद की हैं, जिनका इस्तेमाल निक्की को आग लगाने के लिए किया गया था।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh