NPCL की तानाशाही के खिलाफ भाकियू धरना
Greater noida सोमवार को भारतीय किसान यूनियन भानू के जिला अध्यक्ष राजकुमार नागर के नेतृत्व में NPCL की तानाशाही के खिलाफ केपी 2 NPCL कार्यालय पर सांकेतिक धरना किया गया
तथा किसानों की समस्याओं से संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया जैसे चोरी के नाम पर किसान का शोषण, कनैक्शन देने में आना कानी, बिजली बिलों में धाधली आदि इन सभी समस्याओं का समाधान शीघ्र करने के लिए NPCL के अधिकारी हरेंद्र सिंह, सतीश शर्मा, तथा नवीन कुमार ने वायदा एवं आश्वासन दिया तब सांकेतिक धरने को स्थगित किया गया , भानू के प्रदेश प्रवक्ता मास्टर महकार नागर ने बताया कि अगर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो NPCL के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा
इस मौके पर एनसीआर प्रमुख सतबीर मुखिया, नोएडा महानगर अध्यक्ष सतबीर मुखिया, दादरी तहसील अध्यक्ष भानु प्रकाश, अमन शर्मा जितेंद्र कुमार सोनू अवाना सुनील अवाना सुखबीर नागर अंकित नागर मुनीम नागर सचिन नागर लीलू नागर,अशोक नागर,होती लाल, सुनील कुमार, शौराज सिंह, प्रमोद नागर ,रणबीर नागर, रमेश, खेमी, प्रदीप कुमार सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे ।