RWA चुनाव
Greater noida आज सेक्टर डेल्टा 2 में RWA चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कमेटी अध्यक्ष उमेश भाटी के नेतृत्व में संपन्न हुआ।चुनाव पांच पदों पर संपन्न हुआ अध्यक्ष पद पर बॉबी भाटी को 504 मत मिले और शैलेश भाटी को मिले 154 मत। वही 14 मत हुए निरस्त।
महासचिव पद पर आलोक नागर को 400 मत मिले और मनीष भाटी को उपाध्यक्ष पद पर मिले 265 मत और निरस्त हुए 8।मुकेश सोलंकी को मत मिले 432 और योगेंद्र सिंह को 210 और निरस्त मत हुए 30 और कोषाध्यक्ष पद पर ब्रिज मोहन शर्मा को मत मिले 447 और विनोद अग्रवाल को मत मिले 202 निरस्त हुए 23 और सहसचिव पद पर सुनीता चौधरी को मत मिले 441 और राज ठाकुर 200 और 31 मत निरस्त हुए।
चुनाव कमेटी के अध्यक्ष उमेश भाटी ने सभी प्रत्याशियों को जो चुनाव जीते उनको विजय घोषित किया इस मौके पर कमेटी के समस्त सदस्य मौजूद रहे।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh
Read this also:-Noida ESIC Emergency Clinic :गुस्साए परिजनों ने की डॉक्टर को पीटा,बच्चे की मौत से भड़के परिजन