भूमाफिया
Greater noida:भू-माफियाओं के खिलाफ राज्य सरकार द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है. फिर भी इलाके में भू-माफिया क्यों सक्रिय है, जो अवैध राज्य बनाकर लोगों की जीवन पूंजी लूट लेता है।
वही ना जाने क्यों जिला प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा के धूममानिकपुर गांव का है।जहा एयरफोर्स स्टेशन से चंद कदमों की दूरी पर अवैध कॉलोनी काटी जा रही हैं।मामला ज्यादा बढ़ने पर अब ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अफसरों ने इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह से की है।प्राधिकरण के अफसरों ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखते हुए कहा है कि भूमाफिया के खिलाफ तत्काल एक्शन लिया जाए।मुकदमा दर्ज करके आरोपियों को जेल भेजा जाए।
आपको बता दे कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एक अफसर ने बताया कि धूममानिकपुर गांव में काफी जमीन पर इंडियन एयरफोर्स का स्टेशन बना हुआ है।यह जमीन जीटी रोड के किनारे है।
यहां पर गाजियाबाद का रहने वाला एक व्यक्ति अवैध कॉलोनी काट रहा है।उसके साथ कई लोग मिले हुए हैं।यह अवैध कॉलोनी 30 बीघा जमीन पर काटी जा रही है।अवैध कॉलोनी पर करीब डेढ़ महीने से काम चल रहा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अफसर ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखते हुए कहा है कि इस जमीन पर मनवीर सिंह निवासी डेरी मच्छा, केएल स्टील प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर ओमप्रकाश, कुसुमलता पत्नी रिछपाल, वीना वर्मा पत्नी अनिल वर्मा, नवीन और भारती पत्नी मंगू सिंह के द्वारा अवैध कॉलोनी काटी जा रहा है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक राजीव कुमार ने इन लोगों के खिलाफ शिकायत देते हुए पुलिस कमिश्नर से मुकदमा दर्ज करवाने की मांग की है।बता दे कि एयरफोर्स के स्टेशन के पास कोई भी निर्माण अनुमति के बना संभव नहीं है।अवैध कॉलोनी भी नहीं बनाई जा सकती, लेकिन फिर भी यहां 20 मीटर के दायरे में अवैध निर्माण किया जा रहा है।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh