कार लूट की सनसनीखेज वारदात का खुलासा
Greater noida। थाना कासना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए कार लूट की सनसनीखेज वारदात का खुलासा कर दिया है।
पुलिस मुठभेड़ के बाद दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया, जबकि पूछताछ में सामने आए दो अन्य सहयोगियों को भी दबोच लिया गया। पुलिस ने लूटी गई स्विफ्ट कार, अवैध तमंचे, जिंदा कारतूस, मोटरसाइकिल और लूट का अन्य सामान बरामद किया है। ग्रेटर नोएडा जोन के एडीसीपी सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 29 दिसंबर की रात कासना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान बदमाशों से मुठभेड़ हुई। जवाबी कार्रवाई में अमित उर्फ मुत्तू कसाई और शीलेन्द्र घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। इनके कब्जे से लूटी गई स्विफ्ट कार और दो अवैध तमंचे मय जिंदा कारतूस बरामद किए गए। गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ के बाद लूट में शामिल दो अन्य आरोपियों धर्मेन्द्र यादव और अनुराग उर्फ अन्नू के नाम सामने आए।
पुलिस ने दोनों को 30 दिसंबर 2025 को ग्राम सावली, बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से नकदी, बिना नंबर की यामाहा मोटरसाइकिल और वादी के महत्वपूर्ण दस्तावेज व बैंक कार्ड बरामद हुए। पुलिस ने आरोपियों के पास से आधार कार्ड, पैन कार्ड, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, एसबीआई व एचडीएफसी बैंक से जुड़े कार्ड समेत लूट का लगभग पूरा सामान बरामद कर लिया है। मुख्य आरोपी अमित उर्फ मुत्तू कसाई का लंबा आपराधिक इतिहास सामने आया है। उसके खिलाफ पहले से हत्या के प्रयास, लूट, धोखाधड़ी और आर्म्स एक्ट के कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और वाहन लूट की वारदातों को अंजाम दे रहा था।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमे दर्ज कर लिए हैं और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। कासना पुलिस की इस कार्रवाई को क्षेत्र में अपराध नियंत्रण की दिशा में बड़ी सफलता माना जा रहा है।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh

