Greater noida घर पर पथराव और गाड़ी में की तोड़फोड़ मुकदमा दर्ज

0
221

घर पर पथराव और गाड़ी में की तोड़फोड़ का मामला

Greater noida के सैनी गांव में एक घर पर पथराव और गाड़ी में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने घर के बाहर खड़े होकर गाली गलौज कर हंगामा किया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

ईकोटेक-3 कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आकाश शर्मा ने गांव के रहने वाले छोटू, अभिषेक और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी गुरुवार की रात उनके घर पहुंचे और गाली गलौज की। आरोपियों ने पीड़ित और उसके भाई को बाहर आने के लिए कहा। पीड़ित डर की वजह से बाहर नहीं निकले। इस बीच आरोपियों ने घर पर पथराव किया और बाहर खड़ी गाड़ी में तोड़फोड़ की।

इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here