बलराज भाटी हुए चोटिल
Greater noida के विजय सिंह पथिक स्टेडियम में ग्रामीण क्रिकेट टूनामेंट का उद्घाटन करने आये भारतीय किसान(बलराज) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी चोटिल हो गए।
जिसके बाद उन्हें कैलाश अस्पताल में ले जाया गया।जहाकरीब 3 घंटे तक अस्पताल में उनका इलाज चला।बता दे कि चोट गंभीर होने के कारण डॉक्टरों को उनकी प्लास्टिक सर्जरी करनी पड़ी।दरअसल, सोमवार कोभारतीय किसान(बलराज) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ग्रेटर नोएडा के विजय सिंह पथिक स्टेडियम में ग्रामीण क्रिकेट टूनामेंट में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे।क्रिकेट टूनामेंट का उद्घाटन करने के बाद कमेटी ने एक बॉल खेल कर क्रिकेट टूनामेंट ओपनिंग करने का आग्रह किया।इसी बीच बल्लेबाजी करने के दौरान बॉलउनके मुँह पर लगी।जिससे उनका होंठ और जबड़ा चोटिल हो गया।अधिक खून बहने के कारण उन्हें ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में लाया गया।
जहा डॉक्टरों के तीन घंटे के प्रयास के बाद हालात पर काबू पाया।
भारतीय किसान(बलराज) के राष्ट्रीय संयोजक रेखा सिवाल ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष की हालत में अब सुधार है लेकिन कुछ दिनों के लिए उनका बोलना और खाना बंद है।