10वीं के छात्र पर हमला
Greater noida के दनकौर कस्बे में रविवार को पड़ोसियों ने दसवीं कक्षा के छात्र को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया। घायल छात्र का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है।

झाझर रोड निवासी सुंदरपाल के बेटे नितेश के साथ यह घटना हुई। नितेश घर से बाहर निकला था। इसी दौरान पड़ोसियों ने पुरानी रंजिश के चलते उसके साथ गाली-गलौच शुरू कर दी।
छात्र के विरोध करने पर आरोपियों ने मिलकर उस पर डंडों से हमला कर दिया।हमले में नितेश की आंख समेत शरीर के कई हिस्सों में चोटें आईं। घायल अवस्था में उसने परिजनों के साथ दनकौर कोतवाली पहुंचकर चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh