करंट से चालक की मौत
Greater noida सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के जैतपुर गांव में कार धोते समय करंटलगने से चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुएजैतपुर चौराहे पर करीब चार घंटे तक शव रखकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव कोपोस्टमार्टम के लिए भेजा है।कोतवाली पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। हरेंद्र कुमार (32) पत्नी मालतीदेवी, दो बच्चे क्षितिज (11) व दीपेश (9) के साथ जैतपुर गांव में रहते थे। वह जैतपुर स्थित कारवाशिंग सेंटर में बतौर चालक छह साल से 18 हजार रुपये प्रतिमाह पर काम कर रहे थे। पिछले कईमाह से उन्हें वेतन नहीं मिला था।

भाई राहुल कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह कार वाशिंग सेंटर से मालिक का फोन आने परसुबह करीब 6ः30 बजे वह वेतन लेने के लिए पहुंचे। आरोप है कि यहां वाशिंग सेंटर के मालिक नेबिजली के तार से करंट लगा दिया फिर दुकान के सामने भाई को फेंक दिया। गांव का एक युवकवहां से गुजरा तो उसने घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और हरेंद्र को पासके ग्रीन सिटी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।परिजन शव को लेकर गांव पहुंचे। ग्रामीणों के साथ हुई वार्ता के दौरान परिजनों ने आरोप लगाया हैकि कार वाशिंग सेंटर के मालिक ने खुद को भाजपा कार्यकर्ता बताकर धमकी देनी शुरू कर दी।
हरेंद्रकी मौत से नाराज परिजन शव को सुबह करीब साढ़े 10ः30 बजे जैतपुर गोल चक्कर पर लेकर पहुंचगए। यहां उन्होंने 130 मीटर रोड को बंद कर दिया। इस कारण कुछ देर में मार्ग पर जाम लगनेलगा। सूचना पर एसपी ग्रेटर नोएडा, एसीपी सेंट्रल नोएडा बीएस वीर और कोतवाली प्रभारी विनोदकुमार पहुंचे। कुछ देर बाद अन्य थानों की फोर्स और पीएसी की टीम पहुंची। इस दौरान ग्रामीणों नेजमकर हंगामा किया। उन्होंने काफी देर तक शव को उठने नहीं दिया। करीब चार घंटे तक चलीवार्ता के दौरान कार वाशिंग सेंटर के मालिक को मौके पर बुलाया गया।
मृतक के परिजन को 3.50लाख रुपये देने पर बात बनी। वहीं एसीपी सेंट्रल नोएडा का कहना है कि कार धोने के दौरान करंटलगने से मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh