प्रेमिका ने किया चाकू से हमला
Greater noida रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र में सोशल मीडिया के जरिए फ्रेंड बनी युवती पर एक युवक को नशीला पदार्थ पिलाकर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने का आरोप लगा है। घायल का Greater noida के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस मामले में पीड़ित के परिजनों ने युवती के खिलाफ कोतवाली में केस दर्ज कराया है।
रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के रोनिजा गांव निवासी हंसराज ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उनके बेटे धीरज की कुछ महीने पहले क्षेत्र के एक गांव की प्रिया नाम की युवती से सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती हुई थी। आरोप है कि युवती ने उनके बेटे को झांसे में लेकर मंगलवार को गांव से कुछ दूरी पर बुलाया था। इसके बाद युवती ने अपने को साथियों के साथ धोखे से उनके बेटे को फ्रूटी में नशीला पदार्थ पिला दिया। जिसके चलते उनका बेटा बेहोश हो गया।बाद में युवती ने चाकू से उसकी गर्दन और हाथ की नस काट दी।
जिससे युवक गंभीर रूप से लहूलुहान हो गया। जिसको घायल अवस्था में आरोपी मौके से छोड़कर फरार हो गए। मामले की जानकारी होने पर पीड़ित परिवार ने घायल को Greater noida के अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पीड़ित परिवार का आरोप है की युवती उनके बेटे से रंजिश मानती थी। जिसके चलती है उसने धोखे से उसको बुलाकर यह जानलेवा हमला किया है। इस मामले में पीड़ित पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी प्रिया पर केस दर्ज कर लिया है।
कोतवाली पुलिस का कहना है कि पीड़ित परिवार की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है।मामले में जांच कर आगे की क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh
Read this also:-Noida पुलिस कमिश्ननर आईपीएस Laxmi Singh का एडीजी रैंक पर प्रमोशन