गौड़संस बिल्ड़र के डायरेक्टर पर FIR
Greater noida अदालत ने गौडसंस डेवलपर के पर्यवेक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध किया है। बताया जा रहा है कि पीड़ित ने काफी समय पहले नोएडा वेस्ट में एक Flate बुक किया था और इसके लिए पूरा भुगतान भी कर लिया था।
फिर भी बिल्डर ने फ्लैट पर कब्ज़ा नहीं दिया।एडवोकेट रवि अवाना ने बताया कि पीड़ित उमा शंकर यादव ने गौड़ बिल्डर के प्रोजेक्ट गौड़ सौंदर्यम स्थित ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सन् 2019 में फ्लैट बुक कराया था एंव बिल्ड़र ने लगभग पूरे पैसे लेने के बाद भी फ्लैट पर कब्जा नही दिया।इसके अलावा बिना पूर्व सूचना के फ्लैट को निरस्त कर दिया।
एडवोकेट रवि अवाना के माध्यम से पीड़ित की शिकायत पर न्यायालय ने गौड़संस रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड़,डायरेक्टर मनोज गौड़,मनोज गौड़ व सार्थक गौड़ के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिये है।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh