अवैध कब्जा कर बने फार्म हाउस पर चला बुलडोजर
Greater noida ग्रेटर नोएडा के डूब क्षेत्र में बने फार्म हाउसों पर डीएम मनीष कुमार वर्मा के आदेश पर बुलडोजर चलाया गया। सदर एसडीएम और तहसीलदार की मौजदूगी में करीब 100 करोड़ रुपये की जमीन कब्जा मुक्त कराई गई है। बताया जा रहा है कि यह फार्म हाउस सिंकदरपुर डूब क्षेत्र में बने हुए थे। प्रशासन के मुताबिक 72 बीघा जमीन कब्जा मुक्त कराई गई है। जमीन की कीमत 100 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के सिकंदरपुर डूब इलाके में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर फार्म हाउस बनाया जा रहा था। भूमाफियाओं ने करीब 72 बीघा जमीन पर कब्जा कर लिया था।
गुरुवार को सदर एसडीएम और तहसीलदार के नेतृत्व में एक टीम अतिक्रमण हटाने यहां पहुंची। सदर एसडीएम पुलिस टीम और बुलडोजर लेकर ईकोटेक प्रथम थाना क्षेत्र स्थित सिकंदरपुर डूब इलाके में पहुंचे और 72 बीघा सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया। जमीन की कीमत 100 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
कार्रवाई के दौरान थाना इकोटेक 1 पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh